Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपर ओवर तक पहुंचे मुकाबले में जीती मुरादाबाद की टीम

    By Edited By:
    Updated: Fri, 22 Jun 2018 08:48 PM (IST)

    सुपर ओवर तक गए दूसरे रोमांचक मैच में मुरादाबाद ने मेरठ ब्लू को सात रन के अंतर से हराया। पहला मैच कर्ण रेड मेरठ व कर्ण ब्लू मेरठ के बीच खेला गया।

    सुपर ओवर तक पहुंचे मुकाबले में जीती मुरादाबाद की टीम

    विकासगनर, [देहरादून]: विकासनगर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से  डाकपत्थर बैराज मैदान में कराई जा रही अंडर-14 टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत दो मैच खेले गए। सुपर ओवर तक गए दूसरे रोमांचक मैच में मुरादाबाद ने मेरठ ब्लू को सात रन के अंतर से हराया। पहला मैच कर्ण रेड मेरठ व कर्ण ब्लू मेरठ के बीच खेला गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ ब्लू की टीम 82 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। जिसमें अरशद 30, उज्ज्वल 14, आदित्य 12 रन का योगदान दिया। कर्ण रेड के अनमोल ने चार विकेट व आकाश ने तीन विकेट लिए।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्ण रेड ने बिना विकेट खोए आसान जीत हासिल की। जिसमें रिजवान ने नाबाद 33 व आकाश नाबाद 28 का योगदान दिया। 

    दूसरा मैच मुरादाबाद व कर्ण ब्लू मेरठ के बीच खेला गया। सुपर ओवर तक गए इस मैच में कर्ण ब्लू मेरठ ने 104 रन बनाए। अरशद ने 22 रन, अक्षय ने 17 रन का योगदान दिया। मुरादाबाद ने हरजीत, अनुभव, सचिन ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी मुरादाबाद की पूरी टीम भी 104 के स्कोर पर आउट हो गई। 

    मैच का निर्णय सुपर ओवर में हुआ। सुपर ओवर में मुरादाबाद ने पहले खेलते हुए 15 रन बनाए जबकि कर्ण ब्लू मेरठ सुपर ओवर में 8 रन ही बना पाई। इस मैच में मुरादाबाद ने 7 रन से जीत दर्ज की। 

    इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध गोयल, सचिव तरुण कुमार, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, अमन, अरमान, आकाश, मनीष, रघुवीर, विपिन तोमर आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: फ्रांसीसी कोच जिमी बेरेकोन को भा रही हैं मंदाकिनी की लहरें, जानिए क्या कहा

    यह भी पढ़ें: आल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता में जालंधर और कपूरथला ने जीते मुकाबले

    यह भी पढ़ें: अमेरिका में तीन राउंड जीतकर टेबल टेनिस के मुख्य ड्रॉ में पहुंची गीता टंडन