फ्रांसीसी कोच जिमी बेरेकोन को भा रही हैं मंदाकिनी की लहरें, जानिए क्या कहा
शियाड में होने वाले केनो सलालम के लिए मंदाकिनी नदी पर चल रहे 24 दिवसीय शिविर में भारतीय केनो-क्याक टीम के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गर्इ है।
रुद्रप्रयाग [जेएनएन]: उत्तरांचल क्याकिंग, केनोइंग एंड राफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से केदारघाटी में मंदाकिनी नदी पर चल रहे 24 दिवसीय शिविर में भारतीय केनो व क्याक टीम के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए बुधवार को चंद्रापुरी के गबनी गांव में ट्रायल स्पर्धा आयोजित की गई। इसमें धीरज खेर, विश्वजीत कुशवाहा, आरती पांडेय व जाह्नवी श्रीवास्तव ने अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर फ्रांसीसी कोच जिमी बेरेकोन ने कहा कि जिस तरह अभ्यास चल रहा है, उससे एशियाई खेलों में क्याक व केनो के स्वर्ण पर भारत की दावेदारी पक्की हो गई है। एशियाई खेल अगस्त में जकार्ता (इंडोनेशिया) में आयोजित होने हैं।
केनो सलालम की चेयर पर्सन बिलकिस मीर ने कहा कि देश के पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर में केनो सलालम की बहुत संभावनाएं हैं। यदि प्रदेश सरकार इस खेल के लिए संसाधन उपलब्ध कराए तो उत्तराखंड से भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेंगे।
उत्तरांचल क्याकिंग, केनोइंग एंड राफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव एवं केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने बताया कि एशियाई खेलों में केनो सलालम पुरुष व महिला वर्ग की चार स्पर्धाएं होनी हैं। इसलिए देश की निगाहें खिलाडिय़ों पर रहेंगी। ट्रायल के मौके पर केनो सलालम के भारत में अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी फिलिप मैथ्यू, कैनो सलालम के एनआइएस कोच देवेंद्र गुप्ता, जिला खेल अधिकारी महेश आर्य आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।