Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता में जालंधर और कपूरथला ने जीते मुकाबले

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jun 2018 09:45 PM (IST)

    96वीं आल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता में कोर ऑफ सिग्नल जालंधर व नेशनल हॉकी क्लब कपूरथला ने प्रतिद्वंद्वी टीमों को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है।

    आल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता में जालंधर और कपूरथला ने जीते मुकाबले

    नैनीताल, [जेएनएन]: 96वीं आल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता में कोर ऑफ सिग्नल जालंधर व नेशनल हॉकी क्लब कपूरथला ने प्रतिद्वंद्वी टीमों को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है।

    फ्लैट्स मैदान में पहला मुकाबला कोर ऑफ सिग्नल जालंधर व खालसा वॉरियर अमृतसर के बीच खेला गया। मध्यांतर तक जालंधर की टीम ने दो-शून्य से बढ़त बना रखी थी। अंत में जालंधर ने मुकाबला तीन-एक से जीता। 

    विजयी टीम की ओर से अरुण कुमार ने दो, घनश्याम दास ने एक गोल किया जबकि पराजित टीम की ओर से एक गोल शरद जिंदर सिंह ने किया। 

    दूसरा मुकाबला नॉर्थ सेंट्रल रेलवे झांसी व नेशनल हॉकी क्लब कपूरथला के बीच खेला गया। पहले हाफ तक दोनों ही टीमें एक-एक गोल की बराबरी पर थी। दूसरे हाफ में कपूरथला ने एक गोल और दागकर मैच को दो-एक से जीत लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजयी टीम की ओर से राजेंदर व मजिंदर ने एक-एक तथा पराजित टीम की ओर से सुशील कुमार ने एक गोल किया। एक अन्य मुकाबला करनाल हॉकी करनाल व सीएनजी दिल्ली के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें एक-एक गोल की बराबरी पर थी। जिसके बाद यह मुकाबला बराबरी पर छूटा। करनाल की ओर से रोमन व दिल्ली की ओर से इमरान ने गोल किए।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका में तीन राउंड जीतकर टेबल टेनिस के मुख्य ड्रॉ में पहुंची गीता टंडन

    यह भी पढ़ें: अनुष्का ने जीता अंडर-17 आयुवर्ग में बैडमिंटन का खिताब

    यह भी पढ़ें: प्रदेश की फुटबाल एसोसिएशन को लागू करना होगा नेशनल स्पो‌र्ट्स कोड