तनुजा और दिनेश बने शतरंज प्रतियोगिता के विजेता
एलआइसी उत्तर मध्यक्षेत्र की शतरंज प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में कानपुर के दिनेश कुमार शर्मा और महिला वर्ग में मेरठ की तनुजा कंसल ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया।
देहरादून, [जेएनएन]: एलआइसी उत्तर मध्यक्षेत्र की शतरंज प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में कानपुर के दिनेश कुमार शर्मा और महिला वर्ग में मेरठ की तनुजा कंसल ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। विजेता प्रतिभागी अब राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
एलआइसी देहरादून मंडल की दो दिवसीय 52वीं उत्तर मध्य क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हो गई। नगर निगम के पास स्थित एक होटल में दूसरे दिन के मुकाबले हुए।
पुरुष वर्ग में कानपुर मंडल के दिनेश कुमार शर्मा पहले, आगरा मंडल के ब्रजेश कुमार अग्रवाल दूसरे और इलाहाबाद मंडल के अविनाश श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं, महिला वर्ग में मेरठ की तनुजा कंसल पहले, हल्द्वानी की पूनम दूबे दूसरे और कानपुर की किरन गुप्ता तीसरे स्थान पर रहीं। अंत में सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
विजेताओं को प्रादेशिक प्रबंधक एमआर शर्मा ने नकद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जगदीश सिंह पांगती, संजय पंडिता, हरीश सिंह, गुरजीत सिंह, केएस चौहान, वीपीएस कपिल, एएम पांथरी, जगदीश राम, पीके तिवारी, गिरिश भट्ट, दीप चंद जोशी ने सहयोग दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।