Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनुजा और दिनेश बने शतरंज प्रतियोगिता के विजेता

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jun 2018 05:25 PM (IST)

    एलआइसी उत्तर मध्यक्षेत्र की शतरंज प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में कानपुर के दिनेश कुमार शर्मा और महिला वर्ग में मेरठ की तनुजा कंसल ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया।

    तनुजा और दिनेश बने शतरंज प्रतियोगिता के विजेता

    देहरादून, [जेएनएन]: एलआइसी उत्तर मध्यक्षेत्र की शतरंज प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में कानपुर के दिनेश कुमार शर्मा और महिला वर्ग में मेरठ की तनुजा कंसल ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। विजेता प्रतिभागी अब राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलआइसी देहरादून मंडल की दो दिवसीय 52वीं उत्तर मध्य क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हो गई। नगर निगम के पास स्थित एक होटल में दूसरे दिन के मुकाबले हुए। 

    पुरुष वर्ग में कानपुर मंडल के दिनेश कुमार शर्मा पहले, आगरा मंडल के ब्रजेश कुमार अग्रवाल दूसरे और इलाहाबाद मंडल के अविनाश श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे। 

    वहीं, महिला वर्ग में मेरठ की तनुजा कंसल पहले, हल्द्वानी की पूनम दूबे दूसरे और कानपुर की किरन गुप्ता तीसरे स्थान पर रहीं। अंत में सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

    विजेताओं को प्रादेशिक प्रबंधक एमआर शर्मा ने नकद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जगदीश सिंह पांगती, संजय पंडिता, हरीश सिंह, गुरजीत सिंह, केएस चौहान, वीपीएस कपिल, एएम पांथरी, जगदीश राम, पीके तिवारी, गिरिश भट्ट, दीप चंद जोशी ने सहयोग दिया।

    यह भी पढ़ें: सुपर ओवर तक पहुंचे मुकाबले में जीती मुरादाबाद की टीम

    यह भी पढ़ें: फ्रांसीसी कोच जिमी बेरेकोन को भा रही हैं मंदाकिनी की लहरें, जानिए क्या कहा

    यह भी पढ़ें: आल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता में जालंधर और कपूरथला ने जीते मुकाबले