वेब सीरीज की शूटिंग को नैनीताल पहुंचीं मशहूर अभिनेत्री जैकलीन, तिलक लगा किया स्वागत
वेब सीरीज मिसेज सीरियल किलर की शूटिंग के लिए बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज सोमवार शाम सरोवर नगरी पहुंच गईं।
नैनीताल, जेएनएन : वेब सीरीज मिसेज सीरियल किलर की शूटिंग के लिए बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज सोमवार शाम सरोवर नगरी पहुंच गईं। उनके यहां पहुंचने पर पर्यटकों समेत प्रशंसकों का तांता लग गया। जैकलीन काले रंग की ड्रेस के साथ काला चश्मा पहने हुई थीं। कार से उतरते वक्त उनके चेहरे पर मुस्कराहट थी। शाम ठीक 6:25 बजे वह होटल पहुंचीं। वहां तिलक लगाकार व गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए स्थानीय प्रशंसकों के साथ ही सैलानियों की भीड़ जुट गई। सभी उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहते थे, मगर जैकलीन सिर्फ थैंक्यू बोलकर अपने कमरे की ओर रवाना हो गईं। वह अगले कुछ दिन मालरोड, रैमजे हॉस्पिटल, बारापत्थर व ठंडी सड़क आदि स्थानों पर वेब सीरीज की शूटिंग करेंगी। प्रसिद्ध अभिनेता मनोज वाजपेयी भी फिल्म की शूटिंग के लिए यहां पहुंचने वाले हैं। फिल्म के कुछ सीन सोमवार को वीरभट्टी क्षेत्र में फिल्माए गए।
नैनीताल की सुंदरता से विश्व सुंदरियों का है अटूट नाता
फिल्मी दुनिया में खूबसूरती का जलवा बिखेरने वाली सुंदरियों का नैनीताल के सौंदर्य से गहरा नाता रहा है। इन सुंदरियों में प्रियंका चोपड़ा, निहारिका सिंह व एश्वर्या राय का नाम पहले ही शामिल हो चुक था और अब अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज भी इस फेहरिश्त में शामिल हो चुकी हैं। अलग राज्य बनने के बाद से ही इनके नैनीताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जिसमें सबसे पहले प्रियंका चोपड़ा आई थीं। प्रियंका वर्ष 2000 में मिस वर्ल्ड बनीं और 2001 में नैनीताल पहुंचीं। वह कुछ दिन यहां ठहरीं भी। इस बीच उन्होंने हैड़ाखान बाबा मंदिर में दर्शन भी किया। इसके बाद भी प्रियंका का हैड़ाखान बाबा मंदिर आने का सिलसिला जारी रहा। इसके बाद फेमिना मिस इंडिया अर्थ रहीं निहारिका सिंह 2005 में यहां पहुंचीं। निहारिका ने इसी वर्ष यह खिताब जीता था और इस उपलब्धि को बांटने के लिए वह अपने विद्यालय आलसेंट कॉलेज पहुंची थीं। निहारिका ने इसी विद्यालय में कुछ साल शिक्षा प्राप्त की थी और अपना कॅरियर संवारने में इस विद्यालय का अहम योगदान मानती हैं। इसके बाद विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय साल 2008 में यहां पहुंचीं। उनके साथ पति अभिषेक बच्चन भी थे। वह दो दिन यहां ठहरी थीं। अब श्रीलंकाई मूल की जैकलीन फर्नाडीज के कदम सरोवर नगरी की जमीं पर पड़े हैं। जैकलीन मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं। जैकलीन अगले कुछ दिन ब्रिटीशकालीन इस शहर में रहेंगी।
यह भी पढ़ें : कैलास मानसरोवर यात्रा: हेली सेवा की दो करोड़ रुपये की है उधारी, यात्रा में लग सकता है अड़ंगा
यह भी पढ़ें : विश्वास करने लायक नहीं एग्जिट पोल के नतीजे : हरीश रावत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।