Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एग्जिट पाेल पर हरदा ने तोड़ी चुप्‍पी, बोले- विश्वास करने लायक नहीं एग्जिट पोल के नतीजे

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 21 May 2019 11:21 AM (IST)

    लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजों पर पूर्व मुख्यमंत्री व नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की

    एग्जिट पाेल पर हरदा ने तोड़ी चुप्‍पी, बोले- विश्वास करने लायक नहीं एग्जिट पोल के नतीजे

    हल्द्वानी, जेएनएन : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजों पर पूर्व मुख्यमंत्री व नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के परिणाम विश्वास करने लायक नहीं हैं। जमीनी हकीकत से दूर आंकड़े प्रस्तुत किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद तमाम एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किया। अंतिम चरण के लिए आठ राज्यों की 59 सीटों पर रविवार शाम छह बजे मतदान समाप्त हुआ। जिसके बाद सामान्य लोकसभा निर्वाचन के सभी चरणों का मतदान पूरा हो गया। मतदान का परिणाम 23 मई को आएगा, लेकिन इससे पहले ही एग्जिट पोल ने नई राजनीतिक बहस को जन्म दे दिया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मनोवैज्ञानिक रूप से चुनाव के अगर यही परिणाम रहे तो ईवीएम मशीन पर सवाल उठेंगे। उन्होंने कहा कि देश की जनता का मूड बदलाव का था। मतदाता स्वयं बदलाव चाहता था, ऐसे में जनभावनाओं के विपरीत एग्जिट पोल के नतीजे प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हैं।

    यह भी पढ़ें : कोई भी दल हासिल नहीं कर सकेगा स्पष्ट बहुमत: सलमान खुर्शीद

    यह भी पढ़ें :  मतगणना परिसर में मोबाइल पर रहेगा प्रतिबंधित, पढ़िए पूरी खबर

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप