Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतगणना परिसर में मोबाइल पर रहेगा प्रतिबंधित, पढ़िए पूरी खबर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 11 May 2019 03:43 PM (IST)

    लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना के दिन परिसर और कक्ष तक कोई भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा।

    मतगणना परिसर में मोबाइल पर रहेगा प्रतिबंधित, पढ़िए पूरी खबर

    देहरादून, जेएनएन। लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना के दिन परिसर और कक्ष तक कोई भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा। जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने इसके आदेश जारी करते हुए सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। 

    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश का हवाला देते हुए जिलाधिकारी मुरूगेशन ने कहा कि मतगणना कक्ष एवं मतगणना परिसर में कोई भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत राजीव कुमारनाथ त्रिपाटी को नोडल अधिकारी मोबाइल व्यवस्था नामित किया है। कहा कि नोडल अधिकारी मोबाइल व्यवस्था को लेकर आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए चयनित केंद्र महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज परिसर में प्रवेश करने वाले अधिकारी, कार्मिक, अभ्यर्थी, अभिकर्ता के मोबाइल सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त स्टाफ नियुक्त किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिहरी सीट पर प्राप्त हुए 14331 पोस्टल बैलेट

    टिहरी लोकसभा सीट पर शुक्रवार तक 14331 पोस्टल बैलेट प्राप्त हो गए हैं। सभी पोस्टल बैलेट ट्रेजरी के डबल लॉक में जमा किए गए हैं। जहां से ये 23 मई को मतगणना के लिए रायपुर स्टेडियम ले जाए जाएंगे। 

    टिहरी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए पोस्टल बैलेट आने का सिलसिला जारी है। इसमें सर्विस वोटरों के साथ ही चुनाव ड्यूटी में तैनात वोटर शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरूगेशन ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में करीब 12 हजार सर्विस वोटर थे। इन सभी को ईटीपीबीएस से पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे। इसके अलावा चुनाव ड्यूटी में तैनात 35 सौ सुरक्षा कर्मी और 34 सौ अन्य कार्मिक को भी पोस्टल बैलेट जारी किए थे। उन्होंने बताया कि अब तक 14 हजार 331 पोस्टल बैलेट प्राप्त हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें: टिहरी झील में फ्लोटिंग मरीना के डूबने पर गमाई उत्तराखंड की सियासत

    यह भी पढ़ें: पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय पर तालाबंदी कर महापौर के खिलाफ नारेबाजी की

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner