Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uttarakhand Lockdown : सशर्त अनुमति पर नैनीताल जिले में 115 उद्योग शुरू हुए

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 23 Apr 2020 06:07 PM (IST)

    लॉकडाउन के बीच जरूरी वस्तुओं की कमी न पड़े और कामगारों की आजीविका चलती रहे इसके लिए लघु व मध्यम उद्यमों को खोलने की अनुमति दी जा रही है। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Uttarakhand Lockdown : सशर्त अनुमति पर नैनीताल जिले में 115 उद्योग शुरू हुए

    हल्द्वानी, जेएनएन : लॉकडाउन के बीच जरूरी वस्तुओं की कमी न पड़े और कामगारों की आजीविका चलती रहे इसके लिए लघु व मध्यम उद्यमों को खोलने की अनुमति दी जा रही है। नैनीताल जिले में सशर्त अनुमति पर 115 उद्योग शुरू हो गए हैं। ऐसे उद्योगों के संचालन में कोविड-19 से बचाव के समुचित उपाय करने को कहा गया है। डीएम ने कहा धीरे धीरे औद्योगिक संस्थानों और ग्रामीणों उद्योगों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

    डीएम सविन बंसल ने गुरुवार को कैंप कार्यालय में उद्यमियों के साथ बैठक करते हुए कहा विनिर्माण क्षेत्र की उद्यमों को खोलने में प्राथमिकता दी जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन इंवेस्ट उत्तराखंड वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। हिमालय चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष आरसी बिंजौला ने कहा कि उद्योगों में मशीनों की मरम्मत के लिए स्पेयर पाट्र्स की जरूरत पड़ती है। जिसके लिए रुद्रपुर जाने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए पास जारी किए जाएं। डीएम ने सहमति जताई।

    सचिन अग्रवाल ने नयागांव स्थित आटा, चावल उद्योग में असमाजिक तत्वों द्वारा श्रमिकों को परेशान करने का मामला उठाया। डीएम ने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। एसीएमओ डॉ. टीके टम्टा को कमलुवागांजा में श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए टीम भेजने के निर्देश दिए। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, ड्रग निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, मनोज डांगा, कमल पांडे, चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे। 

    उद्यमियों के लिए यह सावधानी जरूरी

    • कम से कम (अनुमति अनुरूप) श्रमिक रखने होंगे।
    • श्रमिकों के रहने की व्यवस्था उद्योग क्षेत्र के भीतर करें। 
    • फिजिकल डिस्टेंस का पालन करना होगा। 
    • मास्क लगाना होगा। 
    • सेनिटाइजर, हाथ धोने की व्यवस्था करनी होगी। 
    • कर्मचारियों, श्रमिकों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराना होगा। 
    • परिसर में साफ-सफाई के पर्याप्त इंतजाम करने होंगे।

    यह भी पढें

    पास के लिए सात घंटे लाइन में लगने के बाद भी मायूस हुए लोग

    चोरी छिपे बॉडर पार से मजदूरों को लाने पर सीड्स मिल मालिक और ठेकेदार पर केस

    लॉकडाउन में बाघ, तेंदुए, हाथी कन्फ्यूज, समझ नहीं पा रहे जंगल का दायरा