Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद घर में चाेरों ने लगाई सेंध, हजारों की नकदी और जेवरात उठा ले गए nainital news

    By Edited By:
    Updated: Mon, 18 Nov 2019 10:00 AM (IST)

    बरेली रोड स्थित एक बंद घर पर धावा बोल चोरों ने हजारों की नकदी व जेवरात पार कर लिए। चांदी के बर्तन भी चोरी हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जानकारी जुटाने के बाद आसपास लगे कैमरों की फुटेज जुटाना शुरू कर दिया। खुद की तस्वीर कैमरे में कैद होने के डर से चोर घर में लगे सीसीटीवी की डीबीआर भी उखाड़ कर ले गए।

    Hero Image
    बंद घर में चाेरों ने लगाई सेंध, हजारों की नकदी और जेवरात उठा ले गए nainital news

    हल्द्वानी, जेएनएन : हल्‍द्वानी के बरेली रोड स्थित एक बंद घर पर धावा बोल चोरों ने हजारों की नकदी व जेवरात पार कर लिए। चांदी के बर्तन भी चोरी हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जानकारी जुटाने के बाद आसपास लगे कैमरों की फुटेज जुटाना शुरू कर दिया। खुद की तस्वीर कैमरे में कैद होने के डर से चोर घर में लगे सीसीटीवी की डीबीआर भी उखाड़ कर ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्‍नी बच्‍चों संग गए थे ससुराल

    आइटीआइ के पास स्थित अंबा विहार में रहने वाले सतीश खुल्बे नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े हैं। रामनगर के पास मैनपुरी क्षेत्र में उनकी ससुराल है। शनिवार शाम छह बजे करीब वह पत्‍‌नी लता व बच्चों संग पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ससुराल चले गए। परिजनों के मुताबिक सुबह सतीश वहां से ऋषिकेश को चले गए जबकि पत्‍‌नी व बच्चे हल्द्वानी को आने लगे। जैसे ही घर पहुंचे होश उड़ गए। चोरों ने अंदर ग्रिल में लगा ताला तोड़ने के बाद इत्मीनान से दो अलमारी व बेड में रखा सारा सामान खंगाल रखा था। मुख्य गेट फांदकर आरोपित अंदर घुसे थे।

    ये सामान ले गए चोर

    लता ने बताया कि चोर अंदर से 40 हजार की नकदी दो किलो चांदी के बर्तन व पांच जोड़ी चांदी की पाजेब ले उड़े। इसके अलावा सोने का मंगलसूत्र, चेन, अंगूठी, कान के आभूषण आदि भी ले उड़े। इधर, घटना के बाद कोतवाली व मंडी चौकी की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। दारोगा दिलबर सिंह भंडारी ने बताया कि संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ऊपरी मंजिल में नहीं गए खुल्बे परिवार के मुताबिक मकान की ऊपरी मंजिल में माता-पिता रहते हैं। इन दिनों वह भोपाल गए हुए हैं। चोरों ने सिर्फ प्रथम तल के कमरों का सामान खंगाला था। वहीं मुख्य गेट का ताला तोड़ने की बजाय उसे फांदकर अंदर घुसे। ताकि किसी तरह की आवाज न हो।

    यह भी पढ़ें : कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने रची थी लूट की वारदात, सभी सातों आरोपित गिरफ्तार 

    यह भी पढ़ें : रामनगर में रिसॉर्ट के मालिक ने अपनी ही महिला कर्मचारी के साथ किया दुष्कर्म