Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगर में वन कर्मियों का उत्‍तराखंड सरकार के खिलाफ गुस्‍सा फूटा

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2016 05:00 AM (IST)

    नैनीताल जनपद स्थित रामनगर में वन निगम के स्केलर कर्मियों ने राज्‍य सरकार के खिलाफ धरना देकर तीन सूत्रीय लंबित मांगों के निदान की मांग की।

    रामनगर, [जेएनएन]: नैनीताल जनपद स्थित रामनगर में वन निगम के स्केलर कर्मियों ने राज्य सरकार के खिलाफ धरना देकर तीन सूत्रीय लंबित मांगों के निदान की मांग की।
    वन विकास निगम स्केलर संघ के आह्वान पर आमडंडा स्थित वन निगम के कार्यालय में हुए धरने के दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिला नारेबाजी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: हरकी पैड़ी में भिखारियों की बढ़ती तादाद पर अंकुश लगाने को प्रदर्शन
    इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं का कहना था कि उनकी मांग है कि सहायक लॉगिंग अधिकारी के पद को उप लोगिंग अधिकारी के पद में संविलयन कर एक ही पद उप लॉगिंग अधिकारी माना जाये।

    पढ़ें: उत्तराखंड: वित्तमंत्री को घेरने जा रहे मिंडा श्रमिकों को पुलिस ने रोका
    इसके अलावा निगम के ढांचे में फील्ड सवंर्ग के वेतनमानों को वन विभाग की तरह रखने एवम संघ के कार्यों के लिए कक्ष आवंटन की मांग शामिल है।

    पढ़ें-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भीख मांगकर सीएम के भेजे एक हजार रुपये
    कर्मचारियों ने आगामी 27 अक्टूबर को देहरादून निगम मुख्यालय में सांकेतिक धरने में जाने के लिए अधिक से अधिक कर्मचरियों की भागेदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

    पढ़ें: बागेश्वर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आंदोलन जारी