लॉकडाउन के बीच नैनीताल में दहेज उत्पीड़न का पहला मुकदमा दर्ज, पति गिरफ्तार Nainital News
लॉकडाउन के बाद नैनीताल में पुलिस ने पहला आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस ने विवाहिता का दहेज के लिए पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
नैनीताल, जेएनएन : कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बाद नैनीताल में पुलिस ने पहला आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस ने विवाहिता का दहेज के लिए उत्पीडऩ करने, मारपीट करने, लॉकडाउन में भूखा रखने के आरोप में उसके पति, देवर, ननद व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
नैनीताल घूमने आई थी, हो गया प्यार
शुक्रवार को मल्लीताल अयारपाटा निवासी विवाहिता ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस के अनुसार जनकपुरी दिल्ली निवासी युवती मीनाक्षी जून 2018 में परिवार के साथ नैनीताल घूमने आई थी। नैनीताल दर्शन के दौरान टैक्सी संचालक आसिफ पुत्र उरमान निवासी अयारपाटा के साथ आंखें चार हो गईं। दोनों के बीच प्यार बढ़ा तो टैक्सी संचालक मिलने दिल्ली जाने लगा। पिछले साल मीनाक्षी ने दिल्ली में आसिफ के साथ निकाह कर लिया। बाद में नैनीताल आ गई।
शादीशुदा होने की बात तक छिपाई
युवती का आरोप है आसिफ ने पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाई, साथ ही दहेज के लिए मारपीट की जाने लगी। उसको भूखा रखा गया। एक दिन उसने धक्का दिया तो उसका गर्भपात हो गया। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति आसिफ, देवर साजिद, ननद रेशमा व सास के खिलाफ धारा-395, 498 ए, 323, 504 व दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि महिला को विमर्श संस्था के हवाले कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।