Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नैनीताल में चूरन खरीद रही थी दिल्ली की महिला पर्यटक, iphone ले उड़ा चोर; घटना सीसीटीवी में कैद

    Updated: Sat, 27 Dec 2025 10:50 PM (IST)

    नैनीताल के मल्लीताल चाट पार्क में दिल्ली की एक महिला पर्यटक का आइफोन चोरी हो गया। कृतिका नामक यह पर्यटक नयना देवी मंदिर के पास चूरन खरीद रही थी, तभी च ...और पढ़ें

    Hero Image

    महिला पर्यटक का मोबाइल उड़ाते सीसीटीवी में कैद हुआ युवक टोपी पहना हुआ। जागरण

    जागरण संवाददाता, नैनीताल: शहर के मल्लीताल चाट पार्क क्षेत्र में फड़ से चूरन खरीद रही दिल्ली की महिला पर्यटक को चोर चूना लगा गए। मंदिर के सामने चूरन के फड़ पर खड़ी पर्यटक का चोरों ने आईफोन उड़ा लिया। महिला ने कोतवाली में शिकायत कर फोन तलाशने की गुहार लगाई है। सीसीटीवी में फोन चुराते हुए एक युवक के पहचान के बाद भी उसकी धरपकड़ न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी कृतिका स्वजनों के साथ घूमने के लिए नैनीताल आई थी। शुक्रवार देर शाम पूरे परिवार ने नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर से बाहर आकर सभी गेट के समीप ही लगे फड़ पर चूरन खरीदने लगे। इस दौरान चोरों ने उसका आईफोन उड़ा लिया।

    फड़ से निकलने के बाद उसने मोबाइल गायब मिला तो तत्काल वह स्वजनों के साथ कोतवाली पहुंची। पुलिस ने मंदिर गेट पर लगे सीसीटीवी खंगाले तो एक युवक महिला के बगल में आकर फोन निकालते हुए रिकार्ड भी हुआ है। कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि सीसीटीवी में कैद हुए युवक की पहचान कर उसकी तलाश की जा रही है।

    भारी भरकम पुलिस फोर्स की तैनाती पर सवाल

    शहर में क्रिसमस से नववर्ष तक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर की सड़कों के साथ ही सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस तैनात तो की गई है, लेकिन पुलिस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर व टप्पेबाजों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। सीसीटीवी में चोरी हो अंजाम देते हुए एक युवक के कैद होने के 24 घंटे बाद भी उसकी तलाश नहीं हो पाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- 10 किलो चांदी चोरी का आरोपी अंतरराज्यीय अपराधी दबोचा, दुष्कर्म व लूट के मामलों में वांटेड गुरुग्राम से गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें- कठुआ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48 घंटे में चोरी का मामला सुलझाया; मोटरसाइकिल बरामद, एक चोर गिरफ्तार