Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    10 किलो चांदी चोरी का आरोपी अंतरराज्यीय अपराधी दबोचा, दुष्कर्म व लूट के मामलों में वांटेड गुरुग्राम से गिरफ्तार

    Updated: Sat, 27 Dec 2025 09:39 PM (IST)

    दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गुरुग्राम से अंतरराज्यीय बदमाश मोहम्मद फरमान को गिरफ्तार किया है। वह कर्नाटक के कुंडापुरा में एक ज्वेलर की दुकान से 10 किलो चा ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कर्नाटक के कुंडापुरा में एक ज्वेलर की दुकान में घुसकर 10 किलो चांदी और तीन लाख नकदी चोरी करने के मामले में वांछित अंतरराज्यीय बदमाश मोहम्मद फरमान को क्राइम ब्रांच ने गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने कर्नाटक में दर्ज दो मामले सुलझा लिए हैं। मोहम्मद फरमान, अमरोहा, यूपी का रहने वाला है। इसका लंबा आपराधिक इतिहास है। वह पहले भी उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में दर्ज दो आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिसमें दुष्कर्म और लूट का मामला शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी हर्ष इंदौरा का कहना है कि 2022 में मोहम्मद फरमान और उसके साथियों को बेंगलुरु में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कुछ समय बाद सभी जमानत पर बाहर आ गए थे। मोहम्मद फरमान को यूपी पुलिस ने भी बस चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया था। कर्नाटक पुलिस क्राइम ब्रांच ने दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को मोहम्मद फरमान के बारे में पता लगा उसे गिरफ्तार करने का अनुरोध किया था क्योंकि कर्नाटक पुलिस को उसके बारे में दिल्ली में छिपे होेने की जानकारी मिली थी।

    उसके बाद क्राइम ब्रांच ने उसकी गतिविधियों के बारे में पता लगाना शुरू कर दिया था। एसीपी राजपाल डबास व इंस्पेक्टर अक्षय गहलोत के नेतृत्व से पुलिस टीम ने एनएचएआइ टोल, गुरुग्राम के पास मोहम्मद फरमान को 26 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया। जांच से पता कि वह आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी बस चोरी और लूट के कई मामलों में शामिल रहा है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली की झुग्गियों में चूल्हा जलना बंद, पूरा परिवार अटल कैंटीन में कर रहा भोजन