Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम से बाइक से आए दंपित ने पुलिस से पिता की मौत का बनाया बहाना, 14 दिन के लिए दोनों क्वारंटाइन

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 12 Apr 2020 02:38 PM (IST)

    गुरुग्राम से बाइक से आ रहे पति-पत्नी को अल्मोड़ा में जब पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका तो उन्होंने बताया कि पिता की मौत हो गई है इसलिए घर पहुंचना जरूरी ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुरुग्राम से बाइक से आए दंपित ने पुलिस से पिता की मौत का बनाया बहाना, 14 दिन के लिए दोनों क्वारंटाइन

    गरुड़/अल्मोड़ा, जेएनएन : लॉकडाउन में फंसे लोग अपने घर पहुंचने के लिए अब अजीबो गरीब तरकीब अपना रहे हैं। गुरुग्राम से बाइक से आ रहे पति-पत्नी को अल्मोड़ा में जब पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका तो उन्होंने बताया कि पिता की मौत हो गई है, इसलिए घर पहुंचना जरूरी है। पुलिसकर्मियों को उनकी बाताें पर संदेह हुआ तो उन्होंने सख्ती से पूछताछ की तो भेद खुल गया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी बाइक सीज कर दी गई। इसके साथ ही दोनों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्मोड़ा जिले के गरुड़ द्यौनाई निवासी मनोहर बरोलिया और उनकी पत्नी चंपा बरोलिया अपनी बाइक से मानेश्वर, गुड़गांव से अपने गांव द्यौनाई को आ रहे थे। दोनों पति-पत्नी जैसे-तैसे कौसानी तक पहुंच गए। लेकिन कौसानी बैरियर पर पुलिस ने उनसे पास व अनुमति दिखाने के लिए कहा। उनके पास कुछ नहीं था। पूछने पर मनोहर ने बताया कि पिता की मौत के कारण घर पहुंचना जरूरी है। पुलिसकर्मियों को उनकी बातों पर शक हुआ। जिसके बाद कौसानी के थानाध्यक्ष जीबी भट्ट ने गांव में पता किया तो पता चला कि उसके पिता कुंदन सिंह बरोलिया का दो साल पहले ही मौत हो चुकी है। इस पर उन्होंने पति-पत्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 व 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया और बाइक भी सीज कर दी।

    झूठ बोलने पर दोनों को कड़ी फटकार भी लगाई। थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना तुरंत गरुड़ के एसडीएम जयवर्धन शर्मा को दी। उन्होंने दोनों को टीआरसी बैजनाथ में बने फेसिलेटर सेंटर में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया। सीएचसी बैजनाथ के प्रभारी चिकिसाधिकारी डॉ. राजेश गुंच्याल ने दोनों की थर्मर स्कैनर से जांच की। दोनों स्वस्थ पाए गए।

    यह भी पढ़ें

    खुफिया अलर्ट के बाद भारत-नेपाल सीमा 30 अप्रैल तक सील, एसएसबी ने बढ़ाई चौकसी

    लॉकडाउन पीरियड की सैलरी न देने पर प्रबंधक और एचआर पर केस

    कोरोना हॉट स्‍पॉट बनभूलपुरा में खाकी की निगरानी में बीस हजार घरों तक पहुंच रही सब्‍जी

    कोरोना काल में छह निजी अस्पतालों में होगा गरीबों का इलाज, तत्‍काल भर्ती करने होंगे मरीज

     

    हल्‍द्वानी बेस अस्पताल में बैठेंगे न्यूरोसर्जन, 18 डॉक्‍टर पहले से दे रहे सेवा