Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना काल में छह निजी अस्पतालों में होगा गरीबों का इलाज, तत्‍काल भर्ती करने होंगे मरीज Nainital News

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 11 Apr 2020 05:10 PM (IST)

    कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने जिले के छह निजी अस्‍पतालों को अधिग्रहित किया है। शनिवार से निजी अस्पतालों को संचालित कर दिया गया।

    कोरोना काल में छह निजी अस्पतालों में होगा गरीबों का इलाज, तत्‍काल भर्ती करने होंगे मरीज Nainital News

    हल्द्वानी, जेएनएन : कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने जिले के छह निजी अस्‍पतालों को अधिग्रहित किया है। शनिवार से निजी अस्पतालों को संचालित कर दिया गया। डीएम सविन बंसल ने सभी अस्पतालों को नियमित खोलने और राजकीय चिकित्सालय से रेफर होने वाले मरीजों को प्राथमिकता से देखने के निर्देश दिए हैं। स्टाफ से लेकर अन्य व्यवस्थाएं में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपदा अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई

    डीएम बंसल ने शनिवार को कहा कि बीमार लोगों के उपचार में अगर किसी तरह की लापरवाही होती है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक से अस्पतालों में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। औषधि निरीक्षक को निर्देषित किया है कि निजी अस्पतालों के मेडिकल स्टोरों की जांच कर जरूरी दवाइयां की उपलब्धता का पता किया जाए।

    निजी अस्पताल इन बातों का रखें ध्यान

    - सभी अस्पताल समस्त स्टाफ सहित सामान्य दिनों की तरह रहेगा

    - अस्पताल में किसी भी उपकरण के खराब होने पर जल्द ठीक करा लिया जाए

    - अस्पताल में रोस्टर के तहत दिन-रात की डयूटी निर्धारित कर ली जाए

    - राजकीय चिकित्सालय से रेफर मरीजों को लेकर किसी तरह का व्यवधान नहीं होना चाहिए

    - अस्पताल का मेडिकल स्टोर भी सुचारू रूप से संचालित होगा

    ये अस्पताल किए अधिग्रहित : बृजलाल अस्पताल, केएचआरसी, नीलकंठ अस्पताल, विवेकानंद अस्पताल, साई अस्पताल, सेंटल अस्पताल।

    सीएमओ कार्यालय में जमा करना होगा बिल

    सरकारी अस्पताल से उन मरीजों को ही भेजा जाएगा, जो बीपीएल व आयुष्मान कार्डधारक होंगे। इसके बाद संबंधित अस्पताल इन बिलों को सीएमओ कार्यालय में जमा कर भुगतान लेंगे।

    यह भी पढ़ें : दूसरों के लिए धड़कता है खाकी का दिल, कोई भूखा न रहे; इस फिक्र में भूख-प्यास भूले

    यह भी पढ़ें : लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर विदेशी नागरिकों को अनोखी सजा, 500 बार लिखनी पड़ी ये बात