Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्फ्यू जोन बनभूलपुरा में सड़क किनारे खड़ी कार अचानक धू-धू कर जल उठी nainital news

    कर्फ्यू जोन बनभूलपुरा की लाइन नंबर आठ में संदिग्ध हालात में सड़क किनारे खड़ी कार में आग लग गयी।

    By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 20 Apr 2020 03:46 PM (IST)
    कर्फ्यू जोन बनभूलपुरा में सड़क किनारे खड़ी कार अचानक धू-धू कर जल उठी nainital news

    हल्द्वानी, जेएनएन : कर्फ्यू जोन बनभूलपुरा की लाइन नंबर आठ में संदिग्ध हालात में सड़क किनारे खड़ी कार में आग लग गयी। जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करते, कार पूरी तरह से जल चुकी थी। पड़ाेस के एक कबाड़ कारोबारी ने कार पर अपना स्वामित्व जताया है। पुलिस कार के वास्तविक स्वामी व आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा सोमवार की तड़के करीब तीन बजे हुआ। घरों में सो रहे लोग अचानक आग का शोर मचने पर जागे। सड़क किनारे खड़ी आल्टो कार से आग की ऊंची-ऊंची लपेटें उठ रही थी। कुछ ही देर में मोहल्ले में हो-हल्ला मच गया। लोगों ने दमकल को सूचित करने के साथ ही आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। करीब आधा घंटा मशीय लोगों ने आल्टो पर पानी डालकर आग पर काबू किया। दमकल के पहुंचने से पहले ही आग बुझ चुकी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल के समीप रहने वाले कबाड़ कारोबारी आसिफ ने कार अपनी बताई है। कार के चेसिस व इंजन नंबर से मालिक का पता लगाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें

    नेपाली नागरिकों के लिए आगे आए सतपाल महाराज, केन्द्रीय मंत्र से भिजवाने की गुहार

    कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार के प्रयासों को सराहा

    लॉकडाउन में बढ़े खुदकशी के मामले, एक सप्ताह में कुमाऊं में सात लोगों ने की आत्महत्या