Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नए साल की शुरुआत में बाजार ने किसानों को दिया जोर का झटका, 50 रुपये गिरे गन्ने के दाम; गुड़ के दाम भी हुए कम

    Updated: Thu, 01 Jan 2026 03:28 PM (IST)

    रुड़की में नए साल की शुरुआत में किसानों को गन्ने और गुड़ के दामों में गिरावट से बड़ा झटका लगा है। गन्ने के दाम ₹470 से गिरकर ₹415-₹420 प्रति क्विंटल ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, रुड़की। नए साल की शुरुआत में ही किसानों को जोर का झटका लगा है। गन्ने के दाम जो 470 रुपये प्रति क्विंटल को पार कर गए थे वह गिरकर 415 एवं 420 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गए हैं। इतना ही नहीं गुड़ के दामों में भी तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल की कमी आ गई है। ऐसे में किसान अब चीनी मिल की ओर रूख कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार पेराई सत्र की शुरुआत से ही गन्ना कोल्हू में गन्ने के दाम चीनी मिल की तुलना में अधिक रहे हैं। साथ ही गन्ने का उत्पादन भी कम है। 10 दिन पहले गन्ने के दाम 470 रुपये प्रति क्विंटल को पार कर गए। जिसकी वजह से किसानों ने चीनी मिल के बजाए गन्ना कोल्हू की ओर रुख करना शुरू कर दिया।

    जिसका नतीजा यह रहा कि चीनी मिलों में गन्ने की कमी होना शुरू हो गई है। लिब्बरहेड़ी चीनी मिल के 50 से अधिक तोल केंद्रों पर तो 10 दिन से गन्ना ही नहीं पहुंच रहा था। इसी बीच बाजार ने किसानों को जोर का झटका दे दिया है।

    गुड़ के दाम में 300 रुपये प्रति क्विंटल की कमी दर्ज की गई है। 4300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिकने वाला गुड़ अब चार हजार रुपये प्रति क्विंटल पर आकर सिमट गया है। इसकी वजह से गन्ने के दाम में भी कमी आई है।

    गुरुवार को गन्ना कोल्हू में गन्ने के दाम 415 से 420 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर सिमट गए हैं। वहीं महंगे दाम पर गन्ना खरीदने वाले गन्ना कोल्हू ठेकेदार भी परेशान है। ठेकेदार रिजवान अहमद ने बताया कि गन्ने में तेजी की आशंका के चलते उन्होंने काफी स्टॉक जमा किया हुआ था लेकिन दाम कम होने से नुकसान है।

    यह भी पढ़ें- मसूरी में आतिशबाजी के साथ पर्यटकों ने किया नए साल का स्वागत, घड़ी में 12 बजते ही सभी बोले- हैप्पी न्यू ईयर


    मंडी में प्रतिदिन आ रहा तीन हजार क्विंटल गुड़

    मंगलौर गुड़ मंडी प्रदेश की सबसे बड़ी गुड़ मंडी है। यहां से गुड़ मध्य प्रदेश, राजस्थान, बंगाल, बिहार समेत कई राज्यों को जाता है। मंडी में इस समय तीन हजार क्विंटल गुड़ की आवक हो रही है। मंडी समिति सचिव देवेन त्यागी ने बताया कि अब कोहरे आदि की वजह से आवक में कुछ कमी है।