Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी के नाम पर युवती को लिया झांसे में, खाते से उड़ाए दस हजार

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 13 Aug 2019 07:11 PM (IST)

    रुड़की में नौकरी से दिलाने के नाम पर एक युवती से दस हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    नौकरी के नाम पर युवती को लिया झांसे में, खाते से उड़ाए दस हजार

    रुड़की, जेएनएन। हरिद्वार जिले के रुड़की में नौकरी से दिलाने के नाम पर एक युवती से दस हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया। पीड़ित युवती ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कोतवाली रुड़की अंतर्गत ढंडेरा निवासी एक युवती ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसके पास एक फोन आया था। फोन करने वाले ने उसे एक स्कूल में शिक्षिका की नौकरी ऑफर की। फोन करने वाले ने खुद को एक प्लेसमेंट कंपनी से बताया। वह उसकी बातों में आ गई। इसके बाद मेल पर उसका बायोडाटा मांगा तो उसने भेज दिया। मंगलवार को उसके पास फिर से फोन आया। 

    फोन करने वाले ने बताया कि उन्हें एकाउंट नंबर भी चाहिए, जिसमें सैलरी आएगी। इस पर उसने अपना एकाउंट नंबर दे दिया। इसके बाद उसे बताया गया कि उसकी एप्लीकेशन स्वीकृत हो गई है। इसके लिए एक ओटीपी नंबर आया होगा। वह यह ओटीपी नंबर बता दे। युवती ने बताया कि उसे लगा शायद सही में ही कोई प्लेसमेंट से है। इसलिए उसने ओटीपी नंबर नोट करा दिया। ओटीपी नंबर देते ही उसके खाते से एकदम 10 हजार हजार रुपये निकल गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें: लाखों की ठगी के मामले में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज Dehradun News

    यह भी पढ़ें: ढाई गुना मुनाफे के चक्कर में गंवा दिए पांच करोड़, जानिए क्या है पूरा मामला

    यह भी पढ़ें: आरडी और एफडी के नाम पर करोड़ों ठगकर हुए फरार Dehradun News

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप