छत के रास्ते आढ़ती के घर में घुसे चोर, जेवर और नगदी पर किया हाथ साफ
ज्वालापुर सब्जी मंडी के एक आढ़ती के घर में घुसकर चोरों ने जेवर नगदी और अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया।
हरिद्वार, जेएनएन। हरिद्वार जिले की ज्वालापुर सब्जी मंडी के एक आढ़ती के घर में घुसकर चोरों ने जेवर, नगदी और अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया। घटना बाबर कॉलोनी में उस वक्त हुई, जब आढ़ती अपनी पत्नी से मिलने उसके मायके मुजफ्फरनगर गया हुआ था। उसी दौरान छत के रास्ते से चोर अंदर घुस आए और घटना को अंजाम दे डाला। घटना में आस-पास के किसी चोर का हाथ होने का शक जताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। चोर बंद घरों को निशाना बनाकर रात के अंधेरे में सेंध लगाने में जुटे हैं। ताजा मामला बाबर कॉलोनी का है। पुलिस के मुताबिक कॉलोनी निवासी दिलशाद का सब्जी मंडी में आढ़त का कारोबार है। दिलशाद की पत्नी कुछ महीनों से बीमार होने के चलते अपने मायके में मुजफ्फरनगर रह रही है। दिलशाद ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी से मिलने मुजफ्फरनगर गया था। घर पर ताला लगा हुआ था।
जब वह वापस लौटा और ताला खोलकर घर में दाखिल हुआ, तो अंदर का नजारा देखकर वह हैरान रह गया। घर अस्तव्यस्त हालत में पड़ा हुआ था। वहां से हजारों की नगदी, जेवर और अन्य कीमती सामान गायब था। उसने सीढ़ियों के रास्ते छत पर जाकर देखा तो छत से फाइबर शीट हटाई हुई थी।
यह भी पढ़ें: ढाई हजार का इनामी 11 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे
इससे साफ हो गया कि किसी ने छत के रास्ते घर में घुसकर चोरी की है। सूचना पर बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र चौहान ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। ज्वालापुर कोतवाल योगेश सिंह देव ने बताया कि दिलशाद की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरी के पीछे जो भी है, उसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।