Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी तरीके से ग्रामीणों के नाम पर बैंक से लिया 30 लाख रुपये का लोन

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sat, 24 Sep 2016 06:10 AM (IST)

    हरिद्वार जिले के धनौरी के जसवावाला गांव में लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया हैं।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: धनौरी के जसवावाला गांव में लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया हैं। एक युवक ने फर्जी तरीके से ग्रामीणों के नाम पर बैंक से लाखों रुपये का लोन ले लिया। ग्रामीणों ने धनौरी चौकी में प्रदर्शन कर धनौरी पुलिस को तहरीर देकर मामलें में कार्रवाई की मांग की हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामलें की छानबीन शुरू कर दी हैं।

    धनौरी के जसवावाला गांव निवासी पीड़ित अमनकुमार, सतेंद्र विनय कुमार, नीटू, अशोक, रवि, शिवपाल, ममता, राधा, राजकुमारी, संतो देवी, जगवती, गुदली, महबूब, बब्ली, शीशपाल, शाहजहां, मिक्कों, चंपा, अतरसिंह, सलेलता, जितेंद्र, जगदीश, परमजीत, ललित, जोगेंद्र, चुन्नीलाल, वसीम, सैयाद, जितेंद्र, कल्लू, उषा, संदीप, मुराद अली, संतोष आदि ने धनौरी पुलिस को दी तहरीर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार; 28 बाइकें बरामद

    उसमें उन्होंने बताया कि उनके नाम पर कलियर स्थित एसबीआई बैंक से जसवावाला निवासी संदीप कुमार ने बैंक कर्मचारियों की मिली भगत से करीब 30 लाख रुपये का लोन ले लिया हैं। बैंक की ओर से लोन की किश्त जमा करने के लिए ग्रामीणों को नोटिस भेजते ही ग्रामीणों के होश उड़ गए। नोटिस के मिलने पर ग्रामीणों का मालूम पड़ा कि बैंक से लोन लेने के नाम पर उनके साथ ठगी की गई। पीड़ितों ने बताया कि जबसे गांव में बैंक की ओर से लोन किश्त जमा करने के नोटिस थमाए गए हैं, तभी से ठगी करने वाला युवक गांव से फरार हैं।

    पढ़ें: खेतों से बंदर भगाने को बाहर निकला दुकानदार, वापस लौटा तो देखा...

    फोन पर धमकी दे रहा है कि अगर मेरे खिलाफ कहीं पर भी शिकायत की तो वह आत्महत्या कर लेगा और सुसाइड नोट लिखकर सभी को फंसवा देगा। इससे देखते हुए अब ग्रामीण भयभीत है। ग्रामीणों ने बताया कि बैंक का नोटिस मिलने के बाद से ही उनके परिजन सदमें में हैं। उधर, धनौरी चौकी प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि मामलें में तहरीर मिल चूकी हैं। धनौरी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामलें की छानबीन शुरू कर दी हैं।

    पढ़ें:-खुद को बैंक का कैशियर बताकर हड़पे दो लाख रुपये