Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मचारियों को बंधक बना कबाड़ी के गोदाम में डाका, एसओ निलंबित

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 14 Sep 2019 06:32 PM (IST)

    कबाड़ी के गोदाम पर बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने तमंचे से आतंकित कर गोदाम में मौजूद महिला समेत दो लोगों को बंधक बनाकर वारदात की।

    कर्मचारियों को बंधक बना कबाड़ी के गोदाम में डाका, एसओ निलंबित

    कलियर, जेएनएन। बेड़पुर गांव के पास कबाड़ी के गोदाम पर बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने तमंचे से आतंकित कर गोदाम में मौजूद महिला समेत दो लोगों को बंधक बनाकर वारदात की। करीब पांच बदमाश दीवार तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे। एसएसपी ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर कलियर थानाध्यक्ष को निलंबित किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवानपुर-इमलीखेड़ा मार्ग पर ज्वालापुर गांव निवासी अय्यूब का कबाड़ का गोदाम है। पहली मंजिल पर बने कमरे में उनकी सास फरीदा और ससुर इदरीश रहते हैं, जबकि दूसरी मंजिल पर जौरासी, कोतवाली रुड़की निवासी दाऊद रहता है। शुक्रवार रात करीब दो बजे करीब पांच बदमाश गोदाम की दीवार तोड़कर अंदर दाखिल हुए। सीढ़ी लगाकर दो बदमाशों ने दूसरी मंजिल के कमरे में सो रहे नौकर दाऊद को बंधक बनाकर 41 सौ रुपये की नकदी और दो मोबाइल लूट लिए। इसके बाद बदमाश दाऊद को लेकर पहली मंजिल पर बने कमरे में पहुंचे। 

    बदमाशों ने यहां पर सो रहे इदरीश और उनकी पत्नी फरीदा को बंधक बना लिया। बदमाशों ने इदरीश से 44 हजार रुपये और उनकी पत्नी फरीदा से कान के कुंडल, लोंग, पायल लूट ली। इन सभी को बदमाशों ने एक कमरे में बंद करा दिया। बदमाशों ने नीचे बने गोदाम में रखे करीब 60 हजार कीमत के कॉपर के तार के सात बोरे समेट लिए। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीडि़तों ने शोर मचाया।

    यह भी पढ़ें: झपटमार गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे

    सुबह करीब पांच बजे वहां से गुजर रहे ग्रामीणों को इसकी भनक ली और इन्हें मुक्त कराकर पुलिस को सूचना दी। डकैती की सूचना पर एसपी देहात नवनीत सिंह और सीओ चंदन सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस मामले में कलियर थाना प्रभारी को एसएसपी ने निलंबित कर दिया। सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। मुकदमा दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें: दीवार फांद घर में घुसे चोर, नगदी समेत हजारों का सामान उड़ाया