दीवार फांद घर में घुसे चोर, नगदी समेत हजारों का सामान उड़ाया
हरिद्वार जिले के रुड़की में चोरों ने दीवार फांद घर पर धावा बोल दिया। वो वहां से नगदी समेत हजारों का माल उड़ा ले गए।
रुड़की, जेएनएन। चोरों ने एक घर से नगदी समेत हजारों का सामान साफ कर दिया। चोर दीवार फांदकर घर के अंदर घुसे थे। फिलहाल, पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है और पुलिस जांच में जुट गई है।
दरअसल, सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के टोड़ा गांव निवासी इरशाद मजदूरी करता है। शुक्रवार की रात को इरशाद पत्नी वरीना और अन्य परिजनों के साथ घर के आंगन में सोया था। रात को किसी समय चोर दीवार फांदकर घर के अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने घर के अंदर बक्से में रखी 10 हजार की नकदी और दो मोबाइल समेत अन्य माल समेट लिया।
माल समेटने के बाद चोरो घर के अंदर रखे स्टूल के सहारे से दीवार फांदी और वहां से फरार हो गए। शनिवार की सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो वारदात की जानकारी हुई। जिसके बाद पीड़ित ने घटना की तहरीर सिविललाइंस कोतवाली पुलिस को दी है। सिविललाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।