Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीवार फांद घर में घुसे चोर, नगदी समेत हजारों का सामान उड़ाया

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 14 Sep 2019 05:26 PM (IST)

    हरिद्वार जिले के रुड़की में चोरों ने दीवार फांद घर पर धावा बोल दिया। वो वहां से नगदी समेत हजारों का माल उड़ा ले गए।

    दीवार फांद घर में घुसे चोर, नगदी समेत हजारों का सामान उड़ाया

    रुड़की, जेएनएन। चोरों ने एक घर से नगदी समेत हजारों का सामान साफ कर दिया। चोर दीवार फांदकर घर के अंदर घुसे थे। फिलहाल, पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है और पुलिस जांच में जुट गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के टोड़ा गांव निवासी इरशाद मजदूरी करता है। शुक्रवार की रात को इरशाद पत्नी वरीना और अन्य परिजनों के साथ घर के आंगन में सोया था। रात को किसी समय चोर दीवार फांदकर घर के अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने घर के अंदर बक्से में रखी 10 हजार की नकदी और दो मोबाइल समेत अन्य माल समेट लिया।

    माल समेटने के बाद चोरो घर के अंदर रखे स्टूल के सहारे से दीवार फांदी और वहां से फरार हो गए। शनिवार की सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो वारदात की जानकारी हुई। जिसके बाद पीड़ित ने घटना की तहरीर सिविललाइंस कोतवाली पुलिस को दी है। सिविललाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: झपटमार गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे