Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झपटमार गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 10 Sep 2019 03:58 PM (IST)

    हरिद्वार जिले के भगवानपुर में पुलिस ने राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। साथ ही तीन आरोपितों को घर दबोचा है।

    झपटमार गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे

    भगवानपुर, जेएनएन। पुलिस ने राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। साथ ही तीन आरोपितों को घर दबोचा है। इन्होंने ने मोबाइल चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवानपुर एसओ संजीव थपलियाल ने बताया कि बीस अगस्त को एक फैक्ट्री कर्मचारी राजकमल सैनी निवासी किशनपुर शाम के समय फैक्ट्री से छुट्टी लेकर घर जा रहा था। जैसे ही वह घर के पास पहुंचा तो बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन, बैग छीन लिया और भाग गए। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। तभी से आरोपितों की तलाश की जा रही थी। 

    सोमवार की शाम को भगवानपुर थाना पुलिस खानपुर चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने तीन युवकों को रोकने की कोशिश की, तो वह पुलिस को देखकर भागने लगे। इस पर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी करते हुए आरोपितों को पकड़ लिया। पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह झपटमार गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से 60 हजार की रकम, लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ। एसओ संजीव थपलियाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में शाकिब, कादिर निवासी ग्राम हाल्लू मजरा एवं फरमान निवासी भगवानपुर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद उनका चालान कर दिया गया। 

    यह भी पढ़ें: जमीन दिलाने के बहाने प्रापर्टी डीलर ने 17 लाख ठगे, मुकदमा दर्ज Dehradun News