झपटमार गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे
हरिद्वार जिले के भगवानपुर में पुलिस ने राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। साथ ही तीन आरोपितों को घर दबोचा है।
भगवानपुर, जेएनएन। पुलिस ने राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। साथ ही तीन आरोपितों को घर दबोचा है। इन्होंने ने मोबाइल चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
भगवानपुर एसओ संजीव थपलियाल ने बताया कि बीस अगस्त को एक फैक्ट्री कर्मचारी राजकमल सैनी निवासी किशनपुर शाम के समय फैक्ट्री से छुट्टी लेकर घर जा रहा था। जैसे ही वह घर के पास पहुंचा तो बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन, बैग छीन लिया और भाग गए। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। तभी से आरोपितों की तलाश की जा रही थी।
सोमवार की शाम को भगवानपुर थाना पुलिस खानपुर चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने तीन युवकों को रोकने की कोशिश की, तो वह पुलिस को देखकर भागने लगे। इस पर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी करते हुए आरोपितों को पकड़ लिया। पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह झपटमार गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से 60 हजार की रकम, लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ। एसओ संजीव थपलियाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में शाकिब, कादिर निवासी ग्राम हाल्लू मजरा एवं फरमान निवासी भगवानपुर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद उनका चालान कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।