Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन दिलाने के बहाने प्रापर्टी डीलर ने 17 लाख ठगे, मुकदमा दर्ज Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 10 Sep 2019 11:21 AM (IST)

    प्रेमनगर में आफिस खोल कई लोगों से जमीन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले प्रापर्टी डीलर पर एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उस पर 17 लाख रुपये ठगी का आरोप है।

    जमीन दिलाने के बहाने प्रापर्टी डीलर ने 17 लाख ठगे, मुकदमा दर्ज Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। प्रेमनगर में आफिस खोल कई लोगों से जमीन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले प्रापर्टी डीलर पर एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया। प्रेमनगर के शख्स ने प्रापर्टी डीलर पर जमीन दिलाने के नाम पर 17 लाख रुपये ठगी का आरोप लगाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, विक्की कुमार निवासी ठाकुरपुर रोड प्रेमनगर का आरोप है कि अब्दुल कादिर व रुहुल अमीन निवासी चिलकाना रोड सहारनपुर ने प्रेमनगर में प्रापर्टी डीलिंग का आफिस खोल रखा था। इस दौरान उन्होंने उससे जमीन के लिए संपर्क किया। उसने एक जमीन भी दिखाई और एडवांस के तौर पर सत्रह लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया गया। 

    आरोप है कि बाद में वह जमीन की रजिस्ट्री कराने से मुकर गया। पैसे वापस करने को कहा गया तो वह धमकी देने लगा। एसओ प्रेमनगर नरेंद्र गहलावत ने बताया कि अब्दुल कादिर पर पहले से पांच मुकदमे दर्ज हैं। मामले की विवेचना आरंभ कर दी गई है।

    जैन दंपती पर 50 लाख की ठगी का मुकदमा

    सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों से किटी के नाम पर कई करोड़ रुपये ठग चुके जैन दंपती पर शिकंजा कसता जा रहा है। अब रायपुर थाने में एक महिला अधिवक्ता ने जैन दंपती पर फ्लैट दिलाने के नाम पर पचास लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। 

    पुलिस के अनुसार, महिला अधिवक्ता बॉबी शर्मा निवासी आफिसर्स कॉलोनी, राजपुर रोड का आरोप है कि निशांत जैन, उसकी पत्नी साहिबा जैन, साहिबा की मां विमला नौटियाल व पिता अशोक जैन की उनके पति से अच्छी जान-पहचान थी। दोनों परिवारों का एक-दूसरे के घर आना-जाना था। 

    आरोप है कि अशोक जैन ने कुछ महीने पहले उन्हें बताया कि निशांत और साहिबा अपना सहस्रधारा रोड स्थित एक फ्लैट बेचना चाहते हैं। फ्लैट देखने के बाद दोनों को पचास लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया, लेकिन तय समय में दोनों ने रजिस्ट्री नहीं की और आज-कल कह कर टालते रहे। 

    यह भी पढ़ें: पांच लाख की लॉटरी निकलने का दिया झांसा, फेरी कारोबारी से ठगी की कोशिश

    इस बीच उन्होंने फ्लैट के दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की तो पता चला कि जैन दंपती ने इस फ्लैट पर लोन ले रखा है, जिसकी अदायगी नहीं की गई है। ऐसे में आशंका है कि जैन दंपती ने फ्लैट से जुड़े जो भी दस्तावेज दिखाए वह फर्जी हैं। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि मामले में आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। निशांत और साहिबा जैन अभी जेल में हैं और दोनों पर गैंगेस्टर की भी कार्रवाई की जा चुकी है।

    यह भी पढ़ें: जमीन दिलाने के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर ने पांच लोगों से 94 लाख ठगे Dehradun News