जमीन दिलाने के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर ने पांच लोगों से 94 लाख ठगे Dehradun News
जमीन दिलाने के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर ने पांच लोगों से करीब 93 लाख 80 हजार रुपये की ठगी कर ली। प्रेमनगर पुलिस ने ठगी के शिकार लोगों की तहरीर पर अलग-अलग ...और पढ़ें
देहरादून, जेएनएन। जमीन दिलाने के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर ने पांच लोगों से करीब 93 लाख 80 हजार रुपये की ठगी कर ली। प्रेमनगर पुलिस ने ठगी के शिकार लोगों की तहरीर पर अलग-अलग पांच मुकदमे दर्ज किए हैं।
पुलिस के अनुसार अब्दुल कादिर व रुहुल अमीन निवासी चिलकाना सहारनपुर, विजय चौधरी व विवेक चौधरी निवासी राज मार्केट वसंत विहार प्रेमनगर के ठाकुरपुर में प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं।
इस दौरान जमीन खरीदने के लिए सहदेव सिंह निवासी जनरल विंग प्रेमनगर ने साढ़े 13 लाख, संजय निवासी पीतांबरपुर ने 27 लाख, दिलबाग सिंह पंवार निवासी बाईपास रोड महिंद्रा शोरूम के पास ने 12 लाख, आशु सिंह निवासी जनरल विंग प्रेमनगर ने 10 लाख 30 हजार रुपये व चंद्रमोहन पांडे निवासी शुक्लापुर ने 31 लाख रुपये दिए थे।
यह भी पढ़ें: सेब व्यापारी का एटीएम बदलकर खाते से उड़ाए दो लाख रुपये Dehradun News
अब्दुल कादिर ने जमीन के लिए अनुबंध पत्र तैयार तो किया, लेकिन तय समय के भीतर वह जमीन की रजिस्ट्री करने में आनाकानी करने लगा। इस बीच लोगों ने उससे रकम वापस करने को कहा तो वह साफ मुकर गया। एसओ प्रेमनगर ने बताया कि मामले में प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।