Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेब व्यापारी का एटीएम बदलकर खाते से उड़ाए दो लाख रुपये Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 06 Sep 2019 12:23 PM (IST)

    साइबर ठगों ने सेब व्यापारी का एटीएम कार्ड बदलकर दो लाख छह हजार रुपये खाते से निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद व्यापारी ने त्यूनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

    सेब व्यापारी का एटीएम बदलकर खाते से उड़ाए दो लाख रुपये Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। साइबर ठगों ने सेब व्यापारी का एटीएम कार्ड बदलकर दो लाख छह हजार रुपये खाते से निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद व्यापारी ने त्यूनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। 

    वहां से मुकदमा ट्रांसफर होकर पटेलनगर कोतवाली आया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पटेलनगर इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मनेवती चोपाल, हिमाचल प्रदेश निवासी सेब व्यापारी दिनेशचंद्र पांडे कुछ दिन पहले दून आए थे। यहां आइएसबीटी के पास एक एटीएम से उन्होंने पैसे निकाले। इसके बाद वह लौट गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक मोबाइल फोन पर दो लाख, छह हजार, 643 रुपये की रकम निकलने के मैसेज आए। इस पर व्यापारी ने त्यूनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि आइएसबीटी के पास स्थित एटीएम से रकम निकालते वक्त कुछ लोग एटीएम के अंदर खड़े थे। 

    इसी दौरान आरोपितों ने शायद एटीएम कार्ड बदलकर वारदात को अंजाम दिया होगा। इंस्पेक्टर नेगी ने बताया कि जीरो एफआइआर त्यूनी से ट्रांसफर होकर यहां आई। यहां अपराध संख्या देने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एटीएम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: आइआइटी के छात्र से लाखों ठगने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, ऐसे लिया था झांसे में

    26 हजार की ऑनलाइन ठगी 

    कर्जन रोड निवासी गरिमा गौतम ने पुलिस को तहरीर दी कि अज्ञात लोगों ने होटल की बुकिंग की धनराशि रिफंड कराने के नाम पर 27 हजार सात सौ रुपये की धोखाधड़ी कर ली है। इस संबंध में साइबर सेल को तहरीर दी गई। जहां से तहरीर को डालनवाला थाने में भेजा गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपित का ऑनलाइन ट्रांसफर आइडी और यूआरएल नंबर को जांच में शामिल किया है।

    यह भी पढ़ें: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे डेढ़ करोड़, जान से मारने की दी धमकी