पांच लाख की लॉटरी निकलने का दिया झांसा, फेरी कारोबारी से ठगी की कोशिश
फेरी कारोबारी से मोबाइल पर ठगी का प्रयास किया गया। फेरी कारोबारी को पांच लाख रुपये की लॉटरी निकलने का झांसा दिया गया था।
रुड़की, जेएनएन। एक फेरी कारोबारी से मोबाइल पर ठगी का प्रयास किया गया। फेरी कारोबारी को पांच लाख रुपये की लॉटरी निकलने का झांसा दिया गया था। कारोबारी ने जब खाते में रकम जमा कराने से मना किया तो आरोपित ने उसके साथ गाली-गलौज की।
सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा निवासी रामकुमार फेरी लगाकर कपड़े बेचता है। उसके मोबाइल पर शनिवार की सुबह एक फोन आया। फोन करने वाले बताया कि वह एक पेय कंपनी का अधिकारी बोल रहा है। उसने बताया कि कंपनी की तरफ से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें एक लाख मोबाइल नंबर शामिल किए गए थे। इस प्रतियोगिता में उनका नंबर भी चयनित हुआ है। जिसके चलते कंपनी की तरफ से उनका पांच लाख रुपये का इनाम निकला है, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ औपचरिकता और टैक्स चुकाना होगा।
शख्स ने बताया कि इसके लिए उन्हें कंपनी के खाते में 50 हजार की रकम जमा करानी होगी। उसने कारोबारी को कंपनी का एक बैंक खाता भी दिया। जिसमें यह रकम जमा कराने को कहा। लेकिन उसकी बातों पर फेरी कारोबारी को कुछ शक हुआ। जिसके चलते उसने खाते में रकम जमा कराने से मना कर दिया। इस बात से नाराज होकर आरोपित ने उसे फोन पर गाली-गलौज करते हुए धमकी दे दी। जिस पर कारोबारी ने फोन काट दिया। पीड़ित ने इसको लेकर सिविललाइंस कोतवाली में शिकायत की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।