Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रणव सिंह चैंपियन की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी, विधायक उमेश कुमार के ऑफ‍िस पर फ‍िर हुई फायरिंग

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 04:45 PM (IST)

    Kunwar Pranav Singh Champion खानपुर के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को बड़ा झटका लगा है। उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिन और बढ़ा दी गई है। हत्या के प्रयास की धारा को गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धारा में तरमीम करने को कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। चैंपियन को वापस जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

    Hero Image
    Kunwar Pranav Singh Champion : पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Kunwar Pranav Singh Champion : रिमांड अवधि पूरी होने पर पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन गुरुवार को कोर्ट में पेश किए गए। जहां उनकी रिमांड अवधि पर सुनवाई के बाद फैसला किया गया।

    कोर्ट ने चैंपियन की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिन और बढ़ा दी। हत्या के प्रयास की धारा गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धारा में तरमीम होने को कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। चैंपियन को वापस जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवासीय कार्यालय पर फ‍िर से फायरिंग

    वहीं रुड़की गंग नहर पटरी स्थित खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवासीय कार्यालय पर गुरुवार तड़के करीब 3:30 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग कर दी। जिससे मौके पर दहशत मच गई। फायरिंग करने के बाद आरोपित फरार हो गए।

    पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है। इस मामले में खानपुर विधायक के निजी सहायक जुबेर काजमी ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

    यह था मामला

    गणतंत्र दिवस पर रुड़की में खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग और समर्थकों से मारपीट के मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया था।

    यह भी पढ़ें- Holi पर पूर्वांचल की ट्रेन पैक, लेकिन इस रूट पर सीट मिलने की गुंजाइश; कंफर्म टिकट न मिलने से मायूस यात्री

    चैंपियन परिवार के नौ असलहों के लाइसेंस निलंबित

    हरिद्वार: रुड़की गोलीकांड के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल की ओर से भेजी गई रिपोर्ट पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह व उनके स्वजनों के नाम कुल नौ असलहों के तीन लाइसेंस निलंबित कर दिए।

    फाइल फोटो।

    पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के लाइसेंस पर एक दोनाली रायफल, एक पिस्टल व एक रिवाल्वर दर्ज है। उनकी पत्नी सुभद्रा उर्फ रानी देवयानी सिंह के नाम पर दो पिस्टल व एक दोनाली बंदूक दर्ज है। जबकि बेटे कुंवर दिव्य प्रताप सिंह के नाम पर दो रिवाल्वर व क बंदूक शामिल है।

    यह भी पढ़ें- यातायात नियम तोड़ने वालों की अब बनेगी डिजिटल कुंडली, तीसरी बार में होगी कार्रवाई

    करीब तीन साल पहले चैपियन का हथियारों के साथ एक वीडियो प्रसारित होने के बाद उनके परिवार के पांच असलहों के लाइसेंस निलंबित किए गए थे। बाद में लाइसेंस बहाल कर दिए गए थे। इस बार गोलीकांड के चलते लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।

    आचार संहिता में असलहों पर सवाल

    हरिद्वार: गोलीकांड से एक दिन पहले ही निकाय चुनाव परिणाम आने पर चुनाव आचार संहिता खत्म हुई है। चर्चाएं हैं कि सभी असलहे पहले से ही चैंपियन व उनके स्वजनों के पास मौजूद थे। जिससे सवाल खड़े हो रहे हैं कि पुलिस ने चुनाव के दौरान अभियान चलाकर आमजन के लाइसेंस नजदीकी थाने कोतवाली में जमा कराए तो चैंपियन परिवार के असलहे क्यों छोड़ दिए गए।

    एसपी देहात का कहना था कि लाइसेंसधारक की जीवन सुरक्षा का ख्याल आचार संहिता में भी रखा जाता है। हालांकि, उन्होंने असलहे जमा कराने या नहीं कराने को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।