Holi पर पूर्वांचल की ट्रेन पैक, लेकिन इस रूट पर सीट मिलने की गुंजाइश; कंफर्म टिकट न मिलने से मायूस यात्री
Trains Booking Status होली के मौके पर पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनों में भीड़ का आलम है। दिल्ली रूट पर अभी सीट मिलने की गुंजाइश है। लेकिन जल्द इस रूट की ट्रेन भी पैक हो जाएंगी। दून रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र में इन दिनों सुबह से यात्रियों की लंबी लाइन लगी है। पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेनों में होली के आसपास की तिथियों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रही।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Trains Booking Status: रंगों के त्योहार होली में 13 और 14 मार्च के आसपास अपने घर को जाने वाले लोगों में ट्रेनों के टिकट को लेकर इन दिनों खूब मारमारी देखने को मिल रही है।
होली के दौरान दून से पूर्वांचल को जाने वाली सभी ट्रेन पैक हो चुकी हैं और अधिकांश ट्रेन में 80 से अधिक वेटिंग चल रही है। हालांकि दिल्ली रूट पर यात्रियों को अभी सीट मिलने की गुंजाइश है। लेकिन जल्द ही इस रूट की ट्रेन भी पैक हो जाएंगी। वहीं, कन्फर्म टिकट न मिलने से रोजाना बड़ी संख्या में यात्री रेल आरक्षण केंद्र से मायूस लौट रहे हैं।
आरक्षण केंद्र में सुबह से यात्रियों की लंबी लाइन
देहरादून के सेलाकुई और आसपास की औद्याेगिक इकाइयों में बड़ी संख्या में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल के लोग काम करते हैं। इनमें से अधिकांश पर्व और त्योहारों पर घर जाते हैं। अधिकांश ने रेल आरक्षण पहले से ही करा रखा है, जबकि तमाम लोगों ने अब घर जाने का प्लान बनाया है और ऐसे में इन्हें निराशा हाथ लग रही है।
14 मार्च तक पैक है लिंक एक्सप्रेस
दून से रोज प्रयागराज जाने वाली लिंक एक्सप्रेस (14114) में 12 मार्च को शयनयान में 111, एसी तृतीय में 51 और एसी द्वितीय कोच में 28 वेटिंग है। 13 मार्च को शयनयान में 61, एसी तृतीय में 34 और एसी द्वितीय कोच में 13 वेटिंग है। हालांकि 14 मार्च को ट्रेन में सीट मिलने की गुंजाइश है।
मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में वेटिंग 100 पार
सप्ताह में शनिवार को जाने वाली दून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (15002) में आठ मार्च को स्लीपर में 106्र, एसी तृतीय में 86 और एसी द्वितीय कोच में 31 वेटिंग है। वहीं, होली के बाद 15 मार्च को शयनयान में 56, एसी तृतीय में 33 और एसी द्वितीय में 12 वेटिंग है।
गोरखपुर रूट में अन्य साधन तलाशें
सप्ताह में मंगलवार और गुरुवार को जाने वाली दून-गोरखपुर एक्सप्रेस (15006) में 11 मार्च को शयनयान में 96, एसी तृतीय में 59 और एसी द्वितीय कोच में 29 वेटिंग है। 13 मार्च को शयनयान में 59, एसी तृतीय में 23 और एसी द्वितीय में 12 वेटिंग चल रही है।
बनारस एक्सप्रेस में 14 मार्च को मिल सकती है सीट
रोजाना संचालित होने वाली दून-बनारस एक्सप्रेस (15120) में 12 मार्च को शयनयान में 94, एसी तृतीय में 45 और एसी द्वितीय कोच में 44 वेटिंग है। 13 मार्च को शयनयान में 50, एसी तृतीय में सात और एसी द्वितीय कोच में तीन वेटिंग चल रही है। हालांकि 14 मार्च को इसमें सीट मिल सकती है।
होली के बाद तक फुल हैं हावड़ा रूट की ट्रेन
दून से हावड़ा के लिए जाने वाली कुंभ (12370) और उपासना एक्सप्रेस (12328) होली के बाद तक भी फुल हैं। 12 मार्च को उपासना एक्सप्रेस के शयनयान में 126, एसी तृतीय में 73 और एसी द्वितीय में 35 वेटिंग है। 13 मार्च को शयनयान में 48, एसी तृतीय में 25 और एसी द्वितीय में 14 वेटिंग है। वहीं, 14 मार्च को शयनयान में 41, एसी द्वितीय में 22 और एसी द्वितीय में 12 वेटिंग चल रही है।
यह भी फुल
- सप्ताह में रविवार को ओखा जाने वाली उत्तरांचल एक्सप्रेस इस ट्रेन के में नौ मार्च को शयनयान में 37, एसी तृतीय में 38 और एसी द्वितीय में 18 वेटिंग है। 16 मार्च को भी यह पैक है।
- दून से रोज कोटा जाने वाली दून-कोटा एक्सप्रेस (12402) में 12 मार्च को एसी तृतीय में 23 और एसी द्वितीय में 13 वेटिंग है। लेकिन 13 और 14 मार्च को इसमें सीट मिल सकती है।
- दून से रोज दिल्ली जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस में 12 मार्च को शयनयान में आरएसी 16 है। एसी तृतीय सात और एसी द्वितीय में दो वेटिंग है। हालांकि 13 और मार्च को इसमें सीटम मिल सकती है।
12 मार्च को दिल्ली रूट की ट्रेन में खाली सीट
- ट्रेन
-- -- -- -- -- -- कोच-- -- -- - खाली सीट - जनशताब्दी
-- -- -- सेकेंड सीट-- -- - 165 - जनशताब्दी
-- -- -- चेयर कार-- -- -- 154 - वंदे भारत
-- -- -- - चेयर कार-- -- -- 244 - वंदे भारत
-- -- -- - ई-चेयर-- -- -- - 04 - दून-शताब्दी
-- -- चेयर कार-- -- - 639 - दून-शताब्दी
-- -- ई-चेयर-- -- -- - 64
13 मार्च को दिल्ली रूट की ट्रेन में खाली सीट
- ट्रेन
-- -- -- -- -- -- कोच-- -- -- - खाली सीट - जनशताब्दी
-- -- -- सेकेंड सीट-- -- - 440 - दून-शताब्दी
-- -- चेयर कार-- -- - 671 - दून-शताब्दी
-- -- ई-चेयर-- -- -- - 64 - मसूरी एक्सप्रेस
-- - शयनयान-- -- - 83 - मसूरी एक्सप्रेस
-- -- एसी तृतीय-- -- 07 - मसूरी एक्सप्रेस
-- -- - एसी द्वितीय-- - 02
पर्व और त्योहार के आसपास की तिथियों में ट्रेनों भीड़भाड़ रहती है। फिलहाल मंडल से विशेष ट्रेन चलाने का शेड्यूल प्राप्त नहीं हुआ है। - आनंद सिंह, मुख्य आरक्षण अधीक्षक, दून रेलवे स्टेशन।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।