Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यातायात नियम तोड़ने वालों की अब बनेगी डिजिटल कुंडली, तीसरी बार में होगी कार्रवाई

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 09:18 PM (IST)

    Uttarakhand News कुमाऊं में यातायात नियम तोड़ने वालों की संख्या हर साल बढ़ रही है।इस कड़ी में अब यातायात नियम तोड़ने वालों के लिए अब डिजिटल कुंडली बनेगी। तीसरी बार नियम तोड़ने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होगा और जुर्माना भी लगेगा। यह कदम यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए उठाया जा रहा है।

    Hero Image
    Uttarakhand News: यातायात नियम तोड़ने वालों की अब बनेगी डिजिटल कुंडली. Jagran Graphics

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। Uttarakhand News: कुमाऊं में यातायात नियमों को तोड़ने वालों की अब डिजिटल कुंडली बनेगी। ऐसे में अब अगर कोई तीसरी बार यातायात नियम तोड़ता हुआ मिला और उसका चालान हुआ तो उसके खिलाफ ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी। साथ ही जुर्माना भी लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार-बार यातायात नियम तोड़ने वालों की लिस्ट जिला स्तर पर तैयार होने लगी है। विभाग लोगों को यातायात नियमों के प्रति सजग रहने और नियमों की पालना कराने के लिए यह कवायद कर रहा है। पुलिस की ओर से बनाया जा रहा ये प्लान अगर सफल रहा तो हादसों पर भी अंकुश लगेगा।

    यह भी पढ़ें- CAG रिपोर्ट से सामने आई उत्‍तराखंड कर्मकार कल्याण बोर्ड की धांधली, बिना मंजूरी खर्च कर डाले 607.09 करोड़

    58 हजार लोगों ने तोड़े यातायात नियम, 34 करोड़ जुर्माना भरा

    कुमाऊं में यातायात नियम तोड़ने वालों की संख्या हर साल बढ़ रही है। तीन साल में नैनीताल, यूएस नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ व चंपावत में 58 हजार से अधिक लोग यातायात के नियम तोड़ चुके हैं। सबसे अधिक चालानी कार्रवाई ओवर स्पीड, मोबाइल पर बात करना, ड्रंकन ड्राइव, बिना लाइसेंस, ओवर लोडिंग, रैश ड्राइविंग व स्टंटबाजी पर हुई है। पुलिस तीन साल में 34 करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूल चुकी है।

    हादसों पर भी लगेगा विराम

    यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्ती से सड़क हादसों में भी कमी आएगी। क्योंकि अक्सर सड़क हादसे तेज रफ्तार के कारण होते हैं। वाहन चालकों पर कार्रवाई होने से यातायात व्यवस्था भी पटरी पर लौटने की उम्मीद है।

    पुलिस यातायात नियमों का पालन कराने के लिए हर स्तर से कार्रवाई कर रही है। अब वाहन चालकों का डिजिटल तरीके से रिकार्ड देखा जा रहा है। तीसरी बार जो नियम तोड़ते मिलेगा, उसका लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए आरटीओ को भेजा जाएगा। -  डा. योगेंद्र सिंह रावत, आईजी कुमाऊं

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में 188 हेक्टेयर वनों पर चला दी गई जेसीबी, CAG Report से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

    हल्द्वानी से भीमताल तक 128 वाहनों के चालान

    हल्द्वानी: परिवहन विभाग की टीम ने बुधवार को हल्द्वानी से भीमताल तक अलग-अलग जगहों पर चेकिंग अभियान चला 128 वाहनों के चालान किए। इसके अलावा पांच आटो और एक ई-रिक्शा को सीज भी किया। सत्यापन न कराने के साथ ही वाहन संबंधी दस्तावेजों में भी कमी थी। आरटीओ प्रवर्तन डा. गुरदेव सिंह ने बताया कि सीट बेल्ट न पहनने, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग, मोबाइल का इस्तेमाल, ट्रिपल राइडिंग आदि मामलों में कार्रवाई की गई। टीम में एआरटीओ जितेंद्र सिंघवान, कर अधिकारी गोविंद सिंह, गुरमुख सिंह, आशुतोष डिमरी आदि शामिल थे।