गंगा में बहे दोनों भाइयों का नहीं लगा सुराग, तलाश जारी
पलवल हरियाणा के दो भाई जो गंगा में डूबकर लापता हुए थे। उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।
हरिद्वार, जेएनएन। गंगा में डूबकर लापता हुए पलवल हरियाणा के दोनों भाइयों की तलाश में जल पुलिस और प्राइवेट गोताखोरों ने दूसरे दिन भी अभियान चलाया। दिन भर दूर-दूर तक गंगा में तलाश करने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल पाया। परिजन उम्मीद के सहारे दिन भर गंगा की ओर टकटकी लगाए रहे। हरियाणा से कई रिश्तेदार भी हरिद्वार पहुंचे।
दरअसल, हरियाणा के पलवल से गांव जनोली निवासी सुरेश और उनके साले धर्मवीर का परिवार शनिवार को गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आया था। दोनों परिवार उत्तरी हरिद्वार की खिचड़ी धर्मशाला में ठहरे हुए थे। रविवार की शाम घर लौटने से पहले गंगाजल साथ ले जाने के लिए सुरेश का बेटा दीपू(14 वर्ष) और अंशुल(12 वर्ष) अपने मामा धर्मवीर के बेटे नीत और प्रीत के साथ ठोकर नंबर पांच पर पहुंचे। दीपू, अंशुल और नीत गंगाजल भरने के लिए सीढ़ियों पर चले गए और प्रीत कुछ दूर खड़ा हो गया।
हाथ से बोतल छूटने पर तीनों उसे पकड़ने के दौरान पानी में बहने लगे। शोर मचाने पर एक साधु ने नीत को बचा लिया, पर दीपू और अंशुल को नहीं बचा पाया। रविवार देर शाम अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा था। सोमवार की सुबह पुलिस टीम परिजनों के साथ फिर घाट पर पहुंची और जल पुलिस और प्राइवेट गोताखोरों ने मिलकर गंगा में दीपू के साथ ही अंशुल की तलाश की। इस दौरान परिजन उम्मीद भरी नजरों से गंगा को निहारते रहे। मगर शाम तक भी दोनों भाईयों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। शहर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि दोनों भाइयों का कुछ पता नहीं चल पाया है। उनकी तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: गंगाजल भरने के दौरान पानी के तेज बहाव में बहे दो सगे भाई, लापता
यह भी पढ़ें: दिल्ली का युवक गंगा में बहा, दोस्तों संग आया था हरिद्वार घूमने
यह भी पढ़ें: गंगा में नहाते समय श्रद्धालु डूबा, राफ्टिंग गाइड की बहादुरी से बची जान
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।