गंगाजल भरने के दौरान पानी के तेज बहाव में बहे दो सगे भाई, लापता
हरिद्वार में गंगाजल भरने के दौरान दो बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए और देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गए।
हरिद्वार, जेएनएन। हरियाणा के पलवल से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए एक परिवार के दो बेटे गंगा में डूबकर लापता हो गए। दोनों बच्चे अपने मामा के बेटे नीत के साथ गंगा जल भरने गए थे। बोतल छूटने पर तीनों उसे पकड़ने के लिए गंगा में आगे बढ़े और तेज बहाव की चपेट में आ गए। साधु ने एक बच्चे को बचा लिया, लेकिन दो बहाव में लापता हो गए। जल पुलिस ने दोनों भाइयों की तलाश की,लेकिन शाम तक कुछ पता नहीं चला।
पुलिस के मुताबिक, गांव जनोली, थाना और जिला पलवल हरियाणा निवासी सुरेश और उनके साले धर्मवीर का परिवार शनिवार को गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आया था। दोनों परिवार एक धर्मशाला में ठहरे हुए थे। रविवार शाम उन्हें वापस लौटना था। इसलिए गंगा जल लेने के लिए सुरेश का बेटा दीपू(14 वर्ष) और अंशुल(12 वर्ष) अपने मामा धर्मवीर के बेटे नीत व प्रीत के साथ गंगा घाट पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि दीपू, अंशुल और नीत बोतल भरने के लिए घाट में सीढ़ियों पर चले गए और प्रीत दूर खड़ा रहा।
इस बीच बोतल छूट गई और तीनों बच्चे उसे पकड़ने गंगा में उतरे और तेज बहाव की चपेट में आ गए। इस पर आसपास के लोगों ने शोर मचाया। घाट पर मौजूद एक साधु ने गंगा उतरे और नीत को बाहर निकाल लिया, लेकिन दीपू और अंशुल का कुछ पता नहीं चल पाया। हादसे से घबराए नीत और प्रीत ने परिजनों को सूचना दी। इस बीच परिजनों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। जल पुलिस के दोनों बालकों की तलाश की, लेकिन देर शाम तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया था। एसपी सिटी हरिद्वार कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पानी का बहाव तेज और गहराई अधिक है। उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह फिर दोनों की तलाश कराई जाएगी।
दोनों भाई कक्षा आठ और छठी के छात्र
पलवल निवासी सुरेश काश्तकार है। उनका बड़ा बेटा दीपू कक्षा आठ और छोटा बेटा अंशुल कक्षा छह का छात्र है। स्कूलों की छुट्टियां होने के कारण सुरेश और धर्मवीर के परिवारों ने गंगा स्नान का कार्यक्रम बनाया था। हादसे की सूचना पर पलवल से उनके परिवार के लोग और रिश्तेदार भी हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली का युवक गंगा में बहा, दोस्तों संग आया था हरिद्वार घूमने
यह भी पढ़ें: गंगा में नहाते समय श्रद्धालु डूबा, राफ्टिंग गाइड की बहादुरी से बची जान
यह भी पढ़ें: गंगा में बहकर दूसरी तरफ जंगल में पहुंचा युवक, टापू में काटी रात; सकुशल निकाला
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।