दिल्ली का युवक गंगा में बहा, दोस्तों संग आया था हरिद्वार घूमने
हरिद्वार घूमने आया दिल्ली का एक युवक गंगा में बह गया। जल पुलिस के गोताखोरों ने उसकी काफी तलाश की पर युवक का कुछ पता नहीं चल पाया।
हरिद्वार, जेएनएन। दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आया दिल्ली का एक युवक गंगा में बह गया। जल पुलिस के गोताखोरों ने उसकी काफी तलाश की, पर युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।
पुलिस के मुताबिक, पुल प्रह्लादपुरी नई दिल्ली निवासी वीर सिंह का दिल्ली में गार्मेंटस का कारोबार है। उनके बेटे उदय सिंह को गाजियाबाद में गार्मेंटस का ऑर्डर लेना था। उदय के साथ उसके चार दोस्त भी गाजियाबाद आ गए। ऑर्डर लेने के बाद उनका हरिद्वार घूमने का प्लान बन गया। शनिवार दोपहर पांचों दोस्त हरिद्वार चले आए। यहां हरकी पैड़ी पर स्नान के दौरान 26 वर्षीय उदय सिंह पानी के तेज बहाव में बह गया।
दोस्तों ने शोर मचाया तो घाट पर मौजूद तैराक युवकों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ ही देर में उदय पानी के बहाव के साथ आंखों से ओझल हो गया। सूचना पर हरकी पैड़ी पुलिस चौकी प्रभारी अजय शाह ने जल पुलिस के गोताखोरों से उदय की तलाश कराई, पर उसका उसका कुछ भी पता नहीं चल सका। हरिद्वार शहर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि उदय अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। उन्हें हादसे की सूचना दे दी गई है। जल पुलिस और प्राइवेट गोताखोरों से गंगा में युवक की तलाश कराई जा रही है।
गंगा में बहकर आई महिला की मौत
गंगा में बहकर चली आ रही एक महिला को पुलिस ने विष्णु घाट के पास बाहर निकलवाया। अचेत हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की उम्र करीब 30 वर्ष है। पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास भी किया, पर फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
यह भी पढ़ें: गंगा में नहाते समय श्रद्धालु डूबा, राफ्टिंग गाइड की बहादुरी से बची जान
यह भी पढ़ें: गंगा में बहकर दूसरी तरफ जंगल में पहुंचा युवक, टापू में काटी रात; सकुशल निकाला
यह भी पढ़ें: युवक ने लगाई गंगा को तैरकर पार करने की शर्त, बीच रास्ते में डूबा
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।