Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिवक्ता हत्याकांड: फरार चल रही महिला गिरफ्तार, दामाद के घर को बनाया था ठिकाना

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 15 Dec 2019 08:29 PM (IST)

    पुलिस ने अधिवक्ता हत्याकांड के मामले में फरार चल रही महिला को तितावी मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया है।

    अधिवक्ता हत्याकांड: फरार चल रही महिला गिरफ्तार, दामाद के घर को बनाया था ठिकाना

    रुड़की, जेएनएन। अधिवक्ता हत्याकांड के मामले में फरार चल रही महिला को तितावी, मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला पुलिस से बचने के लिए अपने दामाद के घर ठिकाना बनाकर रह रही थी। पुलिस ने देर रात दबिश देकर उसे धर दबोचा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा नई बस्ती में अधिवक्ता कृष्ण गोपाल की 21 दिसंबर 2018 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्या चमोली की पुरसाड़ी जेल में बंद कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि ने कराई थी। प्लॉट को लेकर कुख्यात का अधिवक्ता से विवाद चल रहा था। हत्या की इस घटना में पुलिस ने शेखर निवासी नई बस्ती और आकाश को गिरफ्तार किया था। पुलिस की जांच में सामने आया था कि शेखर की मां अंगूरी देवी का भी मकान को लेकर अधिवक्ता से विवाद था। वाल्मीकि ने इसी बात का फायदा उठाते हुए अपने गुर्गे आशीष और सलमान की मदद से शेखर और आकाश को अधिवक्ता की हत्या के लिए तैयार किया था। 

    योजना के मुताबिक अंगूरी देवी ने अधिवक्ता को बातों में उलझा कर रोका था। इसी दौरान शेखर और आकाश ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पुलिस ने शेखर, आकाश, आशीष और सलमान को गिरफ्तार किया था। जबकि अंगूरी देवी फरार चल रही थी। पुलिस ने अंगूरी के घर की कुर्की की थी। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। मामले की जांच कर रहे एसएसआइ देवराज शर्मा को सूचना मिली कि महिला तितावी मुजफ्फरनगर में अपने दामाद के घर रह रही है। 

    यह भी पढ़ें: खेत में मवेशी घुसने पर ग्रामीण की हत्या में पिता-पुत्र को आजीवन कारावास Dehradun News

    पुलिस ने रात को दबिश दी लेकिन महिला दामाद के घर की छत से पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति की छत पर छिप गई। पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबोचा और रुड़की ले आई। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि आरोपित महिला से पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: पत्नी कामना और भाई रिंकू की हत्या में चार्जशीट दाखिल Dehradun News