Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सहकारी समिति के लिपिक की गोली मारकर हत्या, बैग लेकर फरार हुए बदमाश

    By Edited By:
    Updated: Tue, 11 Dec 2018 03:57 PM (IST)

    सहकारी समिति के लिपिक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश लिपिक का बैग भी ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    सहकारी समिति के लिपिक की गोली मारकर हत्या, बैग लेकर फरार हुए बदमाश

    रुड़की, जेएनएन। पनियाला सहकारी समिति के लिपिक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश लिपिक का बैग भी ले गए। वारदात बाईपास से लाठरदेवा गांव के पास से होकर गुजरने वाले रास्ते पर हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    दरअसल,  शिवदासपुर गांव उर्फ तेलीवाला, थाना कलियर निवासी प्रिंस (27 वर्ष) पुत्र पीतांबर पनियाला सहकारी समिति में लिपिक थे। प्रिंस की पनियाला सहकारी समिति के लाठरदेवा गांव स्थित खाद गोदाम और मिनी बैंक में तैनाती थी। सोमवार शाम वह बाइक से ड्यूटी कर अपने घर के लिए लौटे थे। लेकिन देर शाम स्थानीय ग्रामीणों ने लाठरदेवा से पनियाला बाईपास को जाने वाले रास्ते पर खेत के किनारे उनका शव पड़ा देखा तो पुलिस का सूचना दी। 
    सूचना मिलने पर गंगनहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव की शिनाख्त लिपिक प्रिंस के रूप में हुई। खेत में पुलिस को संघर्ष के निशान मिले हैं। मृतक के जूते मिट्टी से सने थे। मौके पर प्रिंस की बाइक, हेलमेट और बाइक की चाबी भी पड़ी थी। पुलिस के मुताबिक, मौके से मिले साक्ष्यों से ऐसा लगता है कि बदमाशों और प्रिंस के बीच झड़प भी हुई। इस बीच बदमाशों ने कान के पीछे गोली मारकर उनकी हत्या की और फरार हो गए। 
    बताया जा रहा है कि प्रिंस के बैग में मिनी बैंक की चाबी भी थी। ऐसी संभावना है कि बैग में रकम भी रही होगी। एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने बताया कि लूट का मामला सामने नहीं आया है। आसपास के खेतों में बैग की तलाश की जा रही है। साथ ही रंजिश के बिंदू पर भी जांच की जा रही है। वहीं, सहकारी समिति के एमडी मतलूब ने लूटपाट की आशंका जताई है।