Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में सो रहे ग्रामीण की गला रेतकर की गई हत्‍या

    हरिद्वार जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बादशाहपुर गांव में घर में सो रहे एक ग्रामीण की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई।

    By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 05 Dec 2018 09:16 AM (IST)
    हरिद्वार में सो रहे ग्रामीण की गला रेतकर की गई हत्‍या

    हरिद्वार, जेएनएन। खानपुर थाना क्षेत्र के बादशाहपुर गांव में घर में सो रहे एक ग्रामीण की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई।

    मिली जानकारी के अनुसार, बादशाहपुर का निवासी खचेडू (70 वर्ष) पुत्र सुचेत रात में अपने घर के कमरे में सोया हुआ था। अन्य परिजन घर के दुसरे हिस्से में सोये हुये थे। इस बीच मध्य रात्रि अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से  खचेडू पर ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह उठने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। बताया गया कि मृतक के यहां कोई औलाद नहीं है। वह अपने भतीजे अशोक के पास रहता था। मृतक के पास घर के अलावा कोई संपति भी नहीं है। किसी तरह के अन्य विवाद की बात भी सामने नहीं आई है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक की किसी के साथ किसी तरह की कोई रंजिश भी नहीं थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की। थानाधय्क्ष दिल मोहन बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

    यह भी पढ़ें: लूट के बाद कर दी थी महिला की गला रेतकर हत्या, दो दोषियों को सजा-ए-मौत

    यह भी पढ़ें: उधमसिंह नगर में पत्नी की गला दबाकर हत्या, आरोपित पति फरार