Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुड़की से उठाई कार बदमाशों ने मेरठ के कंकरखेड़ा में छोड़ी, फरार

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jan 2020 06:54 PM (IST)

    साउथ सिविललाइंस में घर के बाहर से उठाई कार बदमाश मेरठ के कंकरखेड़ा में छोड़कर फरार हो गए। रुड़की पुलिस अब कार की बरामदगी के प्रयास कर रही है।

    रुड़की से उठाई कार बदमाशों ने मेरठ के कंकरखेड़ा में छोड़ी, फरार

    रुड़की, जेएनएन। रुड़की के साउथ सिविललाइंस में घर के बाहर से उठाई कार बदमाश मेरठ के कंकरखेड़ा में छोड़कर फरार हो गए। रुड़की पुलिस अब कार की बरामदगी के प्रयास कर रही है। आंशका जताई जा रही है कि बदमाशों ने कहीं इस कार से कोई वारदात तो नहीं की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारसन के खेड़ा जट गांव निवासी राजीव चौधरी का रुड़की के साउथ सिविल लाइंस में मकान है। गुरुवार रात उन्होंने साउथ सिविललाइंस स्थित मकान के बाहर अपनी कार खड़ी की थी। देर रात बदमाश कार का लॉक तोड़कर उसे ले गए। कार चोरी होने की जानकारी राजीव चौधरी को सुबह के समय हुई, जिसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। बदमाश यह कार मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए। कार के अंदर एक कागजात पर राजीव चौधरी के घर का मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। 

    कंकरखेड़ा पुलिस ने इसी मोबाइल नंबर के जरिये शुक्रवार दोपहर राजीव के परिवार के लोगों को बताया कि कार लावारिस हालत में मिली है। कार की खिड़की भी टूटी हुई है। राजीव को जब इसकी जानकारी हुई तो पुलिस को मामले से अवगत कराया। आशंका जताई जा रही है कि कहीं बदमाशों ने किसी वारदात में इस्तेमाल के लिए तो कार को नहीं उठाया था। सिविललाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों को ट्रेस किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: चार साल से फरार आरोपित यमुनानगर से हुआ गिरफ्तार Dehradun News

    नौकरी दिलाने के नाम पर दस हजार की ठगी 

    सिडकुल की फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से दस हजार रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

    यह भी पढ़ें: चोरी के दस दोपहिया वाहन संग तीन लोग गिरफ्तार Dehradun News 

    थाना सिडकुल में कनखल क्षेत्र के ग्राम जगजीतपुर निवासी नरेंद्र की मुलाकात स्वाहारा बिजनौर निवासी मोहित से हुई। उसने नरेंद्र से कहा कि वह उसकी नौकरी सिडकुल की फैक्ट्री में लगवा देगा, लेकिन इसके एवज में दस हजार रुपये देने होंगे। नरेंद्र ने मोहित को दस हजार रुपये दे दिए, लेकिन उसने जब उसकी नौकरी नहीं लगवाई तो नरेंद्र ने मोहित से पैसे मांगे। इसके बाद मोहित उसे धमकी देने लगा। नरेंद्र ने इसकी लिखित शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने के बाद आरोपित मोहित को गिरफ्तार कर लिया।  

    यह भी पढ़ें: साईं मंदिर के दानपात्र से चोरों ने उड़ाई हजारों की नगदी