Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी के दस दोपहिया वाहन संग तीन लोग गिरफ्तार Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jan 2020 09:21 AM (IST)

    पुलिस ने वाहन चोरी के तीन सदस्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दस दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। गिरोह का सरगना एक दोपहिया शोरूम में पिक एंड ड्रॉप चालक की नौकरी करता था।

    चोरी के दस दोपहिया वाहन संग तीन लोग गिरफ्तार Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। नेहरू कॉलोनी पुलिस ने वाहन चोरी के तीन सदस्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दस दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। गिरोह का सरगना मोथरोवाला के एक दोपहिया शोरूम में पिक एंड ड्रॉप चालक की नौकरी करता था। उसने वहां प्रयोग की जाने वाली मास्टर चाबी को चोरी कर लिया था, जिससे उसने वाहन चोरी को अंजाम दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि बीती बीस जनवरी को मोथरोवाला स्थित एक दोपहिया शोरूम के सामने से स्कूटी चोरी हो गई। मामले में राजकुमार थापा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मोथरोवाला रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई गई तो पता चला कि जिस युवक ने स्कूटी उठाई है वह शोरूम से बाहर आया था। इस पर जांच का दायरा बढ़ाते हुए फुटेज से प्राप्त फोटो का शोरूम में काम करने वाले कर्मचारियों से मिलान किया गया। जिसमें अनिल रावत निवासी मियांवाला की पहचान हुई। उसने बताया कि वह गाडिय़ां चोरी कर दोस्त अनिल कुमार निवासी डालनवाला को देता था। अनिल कुमार उसे छिपाने के उद्देश्य से मैकेनिक दोस्त सुनील के यहां खड़ी कर देता था। सुनील ग्राहक मिलने पर वाहनों को बेच देता था। एसपी सिटी ने बताया कि अनिल रावत की निशानदेही पर सुनील के वर्कशॉप से दस दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं।

    सात-आठ हजार में बेचे देते थे स्कूटी-बाइक

    पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्यों ने बताया कि वह स्कूटी या बाइक को महज सात से आठ हजार रुपये में बेच देते थे। इससे पहले आधा दर्जन वाहन बेचने की तीनों ने बात कबूली है।

    यह भी पढ़ें: चार साल से फरार आरोपित यमुनानगर से हुआ गिरफ्तार Dehradun News

    नशे की लत ने बनाया वाहन चोर

    अनिल रावत ने बताया कि वह इलेक्ट्रिकल ट्रेड से आइटीआइ कर चुका है। इस बीच उसकी शादी हो गई। खर्चे बढ़ने के साथ उसे नशे की भी लत लग गई। ऐसे में उसे मास्टर चाबी हाथ लगी तो वाहन चोरी कर उसे बेचने लगा।

    यह भी पढ़ें: साईं मंदिर के दानपात्र से चोरों ने उड़ाई हजारों की नगदी