Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों ने प्लंबर को तमंचा दिखाकर लूटी बाइक, हाथापाई कर हुए फरार

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 03 Aug 2019 05:15 PM (IST)

    मंगलौर-झबरेड़ा मार्ग पर बदमाशों ने एक प्लंबर को हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए उसकी मोटरसाइकिल लूट ली।

    बदमाशों ने प्लंबर को तमंचा दिखाकर लूटी बाइक, हाथापाई कर हुए फरार

    मंगलौर, जेएनएन। मंगलौर क्षेत्र में एक बार फिर बदमाशों ने दहशत फैलानी शुरू कर दी है। मंगलौर-झबरेड़ा मार्ग पर बदमाशों ने एक प्लंबर को हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए उसकी मोटरसाइकिल लूट ली। इसके बाद बदमाश भाग निकले। पुलिस ने घंटों बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलौर कोतवाली के ग्राम बसवाखेड़ी निवासी बिलेन्द्र कुमार प्लंबर है। शुक्रवार को वह काम से मंगलौर कस्बे में आया हुआ था। काम को पूरा करने के बाद देर शाम करीब सात बजे वह मोटरसाइकिल से वापस मंगलौर जा रहा था। झबरेड़ा मार्ग पर सत्संग भवन के समीप वह किसी काम से रुक गया। तभी दो बदमाश आए और उन्होंने बिलेन्द्र की कनपटी पर तमंचा तान दिया। 

    बदमाशों ने उससे मोटरसाइकिल की चाबी छीनने का प्रयास किया। इसी बीच बदमाशों की छीना-झपटी में चाबी नीचे गिर गई। बदमाश चाबी उठाने लगे तो उसने एक बदमाश का तमंचा छीनकर राजवाहे में फेंक दिया। हाथापाई के दौरान बिलेन्द्र के हाथ में भी चोट आई। इसके बाद बदमाश मोटरसाइकिल को लूटकर झबरेड़ा की ओर भाग निकले। बिलेन्द्र ने कोतवाली पहुंचकर किसी तरह से मामले की जानकारी पुलिस को दी। 

    पुलिस ने रात में ही बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। पीड़त की ओर से घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। बताते चले कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में काफी समय से बदमाशों ने आतंक मचाया हुआ था। कुछ दिन शांत रहने के बदमाशों ने फिर से वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया है। 

    यह भी पढ़ें: सरकारी खाते से पौने पांच करोड़ रुपये हड़पने का प्रयास, पढ़िए पूरी खबर

    यह भी पढ़ें: दूसरे की जमीन दिखा ठगे 15 लाख, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज Dehradun News

    यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने का दिया झांसा, पूर्व फौजी से ठगे 17 हजार रुपये

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप