एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने का दिया झांसा, पूर्व फौजी से ठगे 17 हजार रुपये
देहरादून जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर सेना के रिटायर्ड हवलदार से 17 हजार रुपये ठग लिए गए।
देहरादून, जेएनएन। एयरपोर्ट में ड्राइवर की नौकरी दिलाने के नाम पर सेना के रिटायर्ड हवलदार से 17 हजार रुपये ठग लिए गए। पीड़ित की तहरीर पर क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सर्विलांस और अन्य माध्यमों से ठगों की तलाशी में जुट गई है। पुलिस ने आम लोगों को इस तरह की ठगी करने वालों से सतर्क रहने की भी सलाह दी है।
क्लेमनटाउन के टर्नर रोड निवासी चंद्रमोहन कुछ समय पहले सेना से हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए। कुछ दिन से वह प्राइवेट नौकरी की तलाश में थे। इस बीच क्विकर एप के माध्यम से उन्होंने नौकरी के लिए आवेदन किया। यहां से पीडि़त को फोन आया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट में ड्राइवर की वैकेंसी है। इसके लिए ठगों ने जल्द आवेदन करने के साथ दो हजार जमा करने को कहा। साथ ही कुछ दिन बाद 17 हजार रुपये बतौर सिक्योरिटी जमा कराने को कहा गया।
पैसे जमा कराने के बाद पीड़ित से 10 हजार रुपये और मांगे गए। शक होने पर चंद्रमोहन जौलीग्रांट एयरपोर्ट गए। जहां आरोपितों से मिलने का अनुरोध किया। मगर, सुरक्षा का हवाला देते हुए आरोपित मिले नहीं। फोन पर 10 हजार रुपये जल्द जमा कराने को कहते रहे। इस बीच पीड़ित ने एयरपोर्ट के पूछताछ केंद्र और सीआइएसएफ के अधिकारियों से नौकरी के बारे में पूछा। उन्हें पता चला कि ऐसी कोई वैकेंसी एयरपोर्ट में नहीं है। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।