Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी ने चेन लूट में फरार बदमाश पर दो हजार का इनाम किया घोषित, पढ़िए पूरी खबर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 01 Aug 2019 05:54 PM (IST)

    दून में चेन लूट की ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे बदमाश पर एसएसपी ने दो हजार का इनाम घोषित कर दिया है।

    एसएसपी ने चेन लूट में फरार बदमाश पर दो हजार का इनाम किया घोषित, पढ़िए पूरी खबर

    देहरादून, जेएनएन। दून में चेन लूट की ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे बदमाश पर एसएसपी ने दो हजार का इनाम घोषित कर दिया है। आरोपित दिल्ली के कोबरा गैंग का सदस्य है। इस मामले में पुलिस दो आरोपितों को पहले ही जेल भेज चुकी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 से 14 जुलाई के बीच दून, डोईवाला, ऋषिकेश आदि इलाकों में बदमाशों ने ताबड़तोड़ चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में 22 जुलाई को सात घटनाओं का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। जबकि एक आरोपित फरार था। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि फरार चल रहे बदमाश अरशद के खिलाफ दो हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है। अरशद के खिलाफ पहले भी लूट के मुकदमे दर्ज हैं।

    देहरादून की हर गली से अरशद वाकिफ था। दिल्ली के कोबरा गैंग के प्रमुख गुर्गों में अरशद की लूट में अहम भूमिका रहती है। एसएसपी ने बताया कि अरशद की गिरफ्तारी को पुलिस ने कई जगह पहले भी दबिश दी थी, मगर वह हत्थे नहीं चढ़ा। कांवड़ यात्रा के चलते पुलिस फोर्स व्यस्त है। इनाम घोषित होने के बाद पुलिस की टीम अब अरशद के संभावित ठिकानों पर दबिश देगी। ताकि उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस आइटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष बने साइबर ठगों के शिकार, खाते से निकाले 47 हजार Dehradun News

    यह भी पढ़ें: चेन से बांधकर बेरहमी से पीटते किन्नरों का वीडियो वायरल, पढ़िए पूरी खबर

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप