एसएसपी ने चेन लूट में फरार बदमाश पर दो हजार का इनाम किया घोषित, पढ़िए पूरी खबर
दून में चेन लूट की ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे बदमाश पर एसएसपी ने दो हजार का इनाम घोषित कर दिया है।
देहरादून, जेएनएन। दून में चेन लूट की ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे बदमाश पर एसएसपी ने दो हजार का इनाम घोषित कर दिया है। आरोपित दिल्ली के कोबरा गैंग का सदस्य है। इस मामले में पुलिस दो आरोपितों को पहले ही जेल भेज चुकी है।
12 से 14 जुलाई के बीच दून, डोईवाला, ऋषिकेश आदि इलाकों में बदमाशों ने ताबड़तोड़ चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में 22 जुलाई को सात घटनाओं का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। जबकि एक आरोपित फरार था। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि फरार चल रहे बदमाश अरशद के खिलाफ दो हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है। अरशद के खिलाफ पहले भी लूट के मुकदमे दर्ज हैं।
देहरादून की हर गली से अरशद वाकिफ था। दिल्ली के कोबरा गैंग के प्रमुख गुर्गों में अरशद की लूट में अहम भूमिका रहती है। एसएसपी ने बताया कि अरशद की गिरफ्तारी को पुलिस ने कई जगह पहले भी दबिश दी थी, मगर वह हत्थे नहीं चढ़ा। कांवड़ यात्रा के चलते पुलिस फोर्स व्यस्त है। इनाम घोषित होने के बाद पुलिस की टीम अब अरशद के संभावित ठिकानों पर दबिश देगी। ताकि उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।