दूसरे की जमीन दिखा ठगे 15 लाख, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज Dehradun News
जमीन फर्जीवाड़े में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।आरोप है कि दूसरों की जमीन दिखाकर आरोपितों ने 15 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की है।
देहरादून, जेएनएन। नेहरू कॉलोनी पुलिस ने जमीन फर्जीवाड़े में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।आरोप है कि दूसरों की जमीन दिखाकर आरोपितों ने 15 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की है। एसआइटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के मौजा इंद्रपुर में वादी ललित मोहन भट्ट निवासी बद्रीश कॉलोनी ने जमीन का सौदा किया। आरोप है कि तीन लोगों ने जमीन अपनी बताकर अनुबंध किया। इसके एवज में आरोपितों को तय रकम भी दी गई। जमीन की रजिस्ट्री की बारी आई तो यह किसी और के नाम निकली।
इस पर आरोपित से फर्जीवाड़ा होने पर रकम वापस मांगी तो वह धमकी देने लगे। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि एसआइटी ने इस मामले में जांच की तो प्रकरण सही पाया गया। एसआइटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपित शशि प्रकाश ध्यानी निवासी डिफेंस कॉलोनी, मेर सिंह निवासी कुंज विहार और रोशन गुसाईं निवासी राजीवनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।