Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार दिन से बहन का फोन नहीं उठा रही थी महिला, जब पुलिस पहुंची तो कमरा देखकर रह गई दंग; अंदर इस हाल में थी लाश

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 10:08 AM (IST)

    मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला जैबा खान की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका की बहन ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद शव बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार शव चार दिन पुराना लग रहा है और महिला का पति समीर फरार है जो दवा सप्लाई का काम करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    Hero Image
    Haridwar News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संवाद सहयोगी, जागरण, मंगलौर। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है। चार दिन से महिला के फोन नहीं उठाने पर मुरादाबाद से उसकी बहन मंगलौर पहुंची। घर से बदबू आने पर बहन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला, तब जाकर घटना का पता चला। महिला का शव आंगन में पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पति घर से फरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार शाम को मंगलौर पहुंची थी तरन्नुम

    घटनाक्रम के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के गांव शाहजहांपुर थाना बुगड़िया मुरादाबाद निवासी तरन्नूम सोमवार शाम को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पठानपुरा स्थित नबी कॉलोनी पहुंची। तरन्नूम ने बताया कि 27 जनवरी 2025 को उसकी बहन जैबा खान (28) की शादी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के मोहल्ला खालापार निवासी समीर से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद समीर ने मंगलौर के नबी कॉलोनी में मकान बना लिया था।

    चार दिन से बहन कर रही थी फोन

    चार दिन से वह अपनी बहन को फोन कर रही थी, लेकिन उसकी बहन फोन नहीं उठा रही थी। जिस पर उसे चिंता हुई और वह घर पर आई। उसने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा बंद है और अंदर से बदबू आ रही है। जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी।

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस की एक टीम छत से होते हुए मकान के ऊपर पहुंची। यहां पर ममटी को तोड़कर सीढ़ियों से पुलिसकर्मी अंदर पहुंचे तो महिला का शव आंगन में पड़ा था। इसके बाद दरवाजा खोला गया। पुलिस के मुताबिक, शव करीब चार दिन पुराना लग रहा था और गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी। पति भी घर से फरार है और उसका फोन भी बंद है।

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि इस संबंध में जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    दवा की सप्लाई करता है समीर

    पुलिस जांच में पता चला है कि समीर दवा की सप्लाई करता हैं और जैबा खान से उसका प्रेम विवाह हुआ था। शादी के बाद से समीर और जैबा मंगलौर में रह रहे थे। चार दिन से समीर का भी कुछ पता नहीं है। 

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, आगरा समेत 30 जिलों में घनघाेर बरसात की चेतावनी

    ये भी पढ़ेंः Agra News: मेरी बॉडी परिवार को नहीं अस्पताल को देना... लिखकर होटल में फंदे पर लटका मेरठ का युवक