Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा में साढ़े चार लाख रुपये बहा रहा था युवक, ऐसे आया पकड़ में

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Wed, 28 Dec 2016 01:22 AM (IST)

    गंगा नदी में साढ़े चार रुपये के नोट बहाते हुए एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है। उससे पूछताछ की जा रही है।

    हरिदार, [जेएनएन]: हरिद्वार में गंगा नदी में साढ़े चार लाख रुपये बहा रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना मिलते ही आयकर विभाग और पुलिस की टीम ने पकड़ लिया।
    जानकारी के अनुसार, हरिद्वार जनपद के विष्णुघाट में गंगा नदी पर बब्बल पुत्र सुधीर निवासी ब्रह्मपुरी नाम का युवक पैसे नदी में बहा रहा था। राह चल रहे लोगों की नजर जब उस पर पड़ी तो उन्होंने हल्ला मचा दिया। बब्बल जैसे ही भागने लगा, लोगों ने उसे दबोच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पांच हजार से ज्यादा नकदी पर बैंक अफसरों की सवालों की बौछार
    कोतवाल अनिल जोशी के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस विभाग और आयकर टीम में हड़कंप मच गया। दोनों टीमों ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया। युवक के पास से साढ़े चार रुपये के करीब बरामद हुए। साथ ही युवक 25 हजार रुपये नदी में बहा चुका था। वह भी बरामद किए जा चुके हैं।

    पढ़ें: नोटबंदी: नकदी का संकट बरकरार, एटीएम पर लंबी कतार
    उन्होंने बताया कि युवक ठेकेदारी का काम करता है। उसके पास से मिले नोटों में 3 गड्डी हजार-हजार रुपये की जबकि नोट पांच सौ रुपये के मिले हैं। पुलिस और आयकर विभाग की टीम युवक से थाने में पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि कुछ रोज पहले हल्द्वानी में नदी में बहते हुए पुराने नोट मिले थे। उस वक्त भी काफी हंगामा मचा।

    पढ़ें-नोटबंदी: इस तरह एडजस्टमेंट कर चला रहे हैं घर खर्च, जानिए...

    पढ़ें: नोटबंदी से रुकी पेंशन, ग्रामीणों को पचास दिन पूरे होने का इंतजार