शादी की रात ही लुटेरी दुल्हन जेवरात और नगदी लेकर हुई फुर्र
रुड़की में शादी की रात ही लुटेरी दुल्हन पति और उसके परिवार के लोगों को चकमा देकर 50 हजार नकदी और पांच लाख के जेवरात लेकर भाई के साथ फरार हो गई।
रुड़की, जेएनएन। हरिद्वार जिले के रुड़की में शादी की रात ही लुटेरी दुल्हन पति और उसके परिवार के लोगों को चकमा देकर 50 हजार नकदी और पांच लाख के जेवरात लेकर भाई के साथ फरार हो गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर दी है।
पंचकुला निवासी एक युवक का कुछ समय पहले पत्नी से तलाक हुआ था। युवक शादी के लिए दूसरी लड़की को तलाश रहा था। युवक की मौसी रुड़की में रहती है। युवक की मौसी की लड़की ने उसे बताया कि बरेली के शहजादपुर निवासी एक महिला के पति की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। उसका भाई भी बहन के लिए लड़का तलाश रहा है। करीब दो सप्ताह पहले पंचकुला के युवक को उसकी रिश्तेदारों ने बरेली के शहजादपुर निवासी महिला से मिलवाया।
18 दिसंबर को हरिद्वार के एक मंदिर में शादी करने की बात तय हुई। उस दिन पंचकुला निवासी युवक अपनी बहन के साथ हरिद्वार पहुंचा। मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी हो गई। रात के समय सभी लोग हरिद्वार स्थित एक होटल में कमरा लेकर ठहरे थे। अगले दिन दुल्हन की विदाई होनी थी, लेकिन रात को करीब दो बजे दुल्हन ने पति की तरफ से मिले करीब पांच लाख के जेवरात और ननद के पर्स में रखे 50 हजार रुपये निकाल लिए।
यह भी पढ़ें: यहां शादी के सात दिन बाद पूरे परिवार को बेहोश कर लाखों ले उड़ी लुटेरी दुल्हन, जानिए
माल समेटकर दुल्हन अपने भाई के साथ फरार हो गई। सुबह जब पति को कमरे से दुल्हन गायब मिली तो उसने तलाश किया, लेकिन उसका भाई, जेवरात और रकम भी गायब मिली। पता चला कि दुल्हन रुडकी क्षेत्र के एक गांव में किराये पर रहती है। एसएसपी डी सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।