Roorkee News: त्योहारी सीजन में जाम को देखते हुए पुलिस ने सड़क किनारे से हटवाया अतिक्रमण, कई को फटकार; लोगों में हड़कंप
त्योहारी सीजन में जाम को देखते हुए सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने नगर निगम पुल से लेकर मलकपुर चुंगी तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने सड़क पर खडी ठेली खोखे तथा दुकानों के बाहर रखा गया सामान हटवाया। यहीं नहीं पुलिस को सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाया गया रेस्टारेंट भी मिला। जिसे पुलिस ने हटवा दिया। पुलिस की कार्रवाई से मौके पर हड़कंप मच गया।...

जागरण संवाददाता, रुड़की। त्योहारी सीजन में जाम को देखते हुए पुलिस ने सड़क किनारे हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया। सड़क किनारे लगी ठेली, अस्थाई काउंटर तथा अस्थाई टीनशेड डालकर बनाये गये रेस्टोरेंट को हटवाया। इस दौरान मौके पर हड़कंप की स्थिति रही। वहीं त्योहारी सीजन को देखते हुए अब शहर के बाजारों में ई-रिक्शा पर पूरी तरह से रोक लगाने की तैयारी है।
त्योहारी सीजन में हर दिन शहर में जाम लग रहा है। शहर के सिविल लाइंस बाजार के अलावा बीटीग गंज, मेनबाजार तथा अनाज मंडी आदि बाजारों में लोगों को जाम झेलना पड़ रहा है। जाम लगने की प्रमुख वजह बाजारों में एक साथ कई कई ई-रिक्शा घुसने तथा सड़क किनारे अतिक्रण है। इसे लेकर ज्वाइंट मजिस्टरेट ने पुलिस के साथ बैठक कर यतायात व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये थे।
पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान
इसे देखते हुए सोमवार को सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने नगर निगम पुल से लेकर मलकपुर चुंगी तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने सड़क पर खडी ठेली, खोखे, तथा दुकानों के बाहर रखा गया सामान हटवाया। यहीं नहीं पुलिस को सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाया गया रेस्टारेंट भी मिला। जिसे पुलिस ने हटवा दिया। पुलिस की कार्रवाई से मौके पर हड़कंप मच गया।
पुलिस ने सड़क पर फिर से अस्थाई अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इसके अलावा पुलिस ने अतिक्रमण नहीं करने तथा सड़कें पर पार्क होने वाले वाहनों को हटवाने के लिए अनाउंसमेंट कराया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि एक या दो दिन में ई-रिक्शा के रूट निर्धारित किए जाएंगे। साथ ही त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजारों में ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगाया जायेगा।
स्कूलों के बाहर चेकिंग
स्कूलों के आसपास हो रही छेड़छाड़ की आशंका को देखते हुए पुलिस ने स्कूल के बाहर खड़े दो युवकों को फटकार लगाई। साथ ही स्कूल के आसपास खड़े होने की वजह पूछी। युवक वहां से बाहना बनाकर निकल गये। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के करीब 10 स्कूलों के बाहर चेकिंग की। साथ ही बेवजह बाइकों पर घूमने वाले युवकों को चेतावनी भी दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हर दिन इस तरह से पुलिस चेकिंग करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।