एक प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी
एक प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। परिजनों और पुलिस ने उसे समझाने की तमाम कोशिश की, लेकिन प्रेमिका नहीं मानी। ...और पढ़ें

हरिद्वार, [जेएनएन]: नगर कोतवाली में एक प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। परिजनों और पुलिस ने उसे समझाने की तमाम कोशिश की, लेकिन प्रेमिका का साफ कहना था कि वह प्रेमी के संग ही शादी करेगी।
शहर कोतवाली क्षेत्र की ब्रह्मपुरी कालोनी निवासी बिट्टू का लंबे समय से प्रेम प्रसंग पड़ोसी युवती से चल रहा है। युवती के परिजनों को जब इस बात का पता चला तो, उन्होंने बिट्टू को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने।
इस पर प्रेमिका के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मोहल्ले का युवक बिट्टू उनकी बेटी के साथ जबरन शादी करना चाहता है। पुलिस ने युवक और युवती को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की।
कोतवाली में लड़की परिजनों के सामने ही इस बात पर अड़ गई कि वह बिट्टू से प्रेम करती है और उसी के साथ शादी करेगी। परिजनों ने उसे समझाने का बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। अंत में परिजन वहां से लौट गए। कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया कि दोनों बालिग हैं, इसलिए दोनों रजामंदी से शादी कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।