हाथियों का तांडव, रौंदी फसल, ग्रामीण ने दौड़कर बचाई जान
पथरी क्षेत्र के गांव फेरुपुर में हाथियों का झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने ग्रामीण की दीवार तोड़ दी। ग्रामीण ने भगाने का प्रयास किया तो हाथियों ने उसे भी दौड़ा दिया।
हरिद्वार, [जेएनएन]: पथरी क्षेत्र के गांवों में हाथियों के आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। हाथियों के झुंड ने यहां जमकर उत्पात मचाया। किसान की फसल रौंद डाली। इससे ग्रामीणों में दहशत है।
पथरी क्षेत्र में आएदिन हाथियों का झुंड किसानों की फसल तहस-नहस कर रहा है। देररात भी हाथियों के झुंड ने एक किसान की फसल बर्बाद करने के साथ ही उसके घर के बाहर खड़े केले के पेड़ों को उखाड़ दिया। किसान ने हाथियों को शोर मचाकर भगाना चाहा तो हाथियों का झुंड किसान के पीछे दौड़ पड़ा। किसान ने बमुश्किल भागकर जान बचाई।
यह भी पढ़ें: हाइवे पर आ पहुंचे गजराज, थम गई राहगीरों की सांसे
जानकारी के अनुसार शनिवार की देररात पथरी क्षेत्र के गांव फेरुपुर में हाथियों का झुंड आ धमका। पहले तो हाथियों के झुंड ने किसान के खेत में खड़ी गन्ने की फसल को नष्ट किया। इसके बाद हाथियों का झुंड किसान देशराज के घर के परिसर में घुस गया।
यह भी पढ़ें: धनौरी में हाथियों का उत्पात, खेत में खड़ी फसल रौंदी
यहां हाथियों के झुंड ने पहले तो कच्ची दीवार को तोड़ा दिया। इसके बाद यहां खड़े केले के पेड़ों को उखाड़ दिया। शोर सुनकर देशराज जब कमरे से बाहर निकला तो हाथियों के झुंड को देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।यह भी पढ़ें: 12 हाथियों ने पांच घंटे तक घेरकर रखा दूरदर्शन केंद्र
उसने साहस का परिचय देते हुए शोर मचाया तो हाथियों का झुंड उसके ओर दौड़ पड़ा। इस पर देशराज ने बमुश्किल भागकर जान बचाई। आसपास के ग्रामीणों के आने के बाद देशराज ने आग जलाकर और पटाखे फोड़कर हाथियों के झुंड को जंगल में दौड़ाया।
देशराज ने बताया कि हाथियों ने केले के पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया। साथ ही खेत में खड़ी गन्ने की फसल को भी तहस-नहस कर दिया। वन विभाग के कर्मियों को सूचना दी गई, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।