धनौरी में हाथियों का उत्पात, खेत में खड़ी फसल रौंदी
हाथियों का झुंड ने डालुवाला मजबता गांव में आ धमका और खेत में खड़ी गन्ने की छह बीघा फसल को रौंद दिया। इससे ग्रामीण दहशत में हैं। साथ ही वन विभाग के प्रति आक्रोशित हैं।
हरिद्वार, [जेएनएन]: पिछले एक माह से अधिक समय तक शांत रहे धनौरी क्षेत्र में फिर से हाथियों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया। हाथियों का झुंड ने डालुवाला मजबता गांव में आ धमका और खेत में खड़ी गन्ने की छह बीघा फसल को रौंद दिया।
तड़के डालुवाला मजबता निवासी हरमीत के खेत में ढाई बीघा व राधेश्याम की तीन बीघे गन्ने की को हाथियों ने बर्बाद कर दिया। इससे ग्रामीणों में वन विभाग की ओर से ठोस कदम न उठाने पर रोष है।
पढ़ें: पथरी क्षेत्र में हाथियों का उत्पात, रौंद डाली फसल
प्रधान निर्मल सिंह, बबलू, मांगेराम, प्रधान ओमपाल, आशीष, सोनू का कहना है कि वन विभाग से कई बार शिकायत के बावजदू हाथियों को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं हो रहे हैं।
पढ़ें: हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, तोड़ी कालोनी की दीवार
वहीं वन विभाग खानपुर रेंज के डिप्टी रेंजर दिनेश कुकरेती ने बताया कि रात्री गश्त के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। साथ ही गश्त को बढा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरो से फसल को नुकसान का मुआवजा किसानों को नियमानुसार दिया जा रहा है।
पढ़ें: राजाजी टाइगर रिजर्व में पहाड़ी से गिर कर हाथी की मौत
हाथियों से प्रभावित गांव
डालुवाला कला, बड़ी लाम, छोटी लाम, डालुवाला खुर्द, रिठौरा ग्रँट,बंदर जुड़, बुग्गावाला, लालवाला, रसूलपुर टोंगिया, हजारा ग्रँट, औरंगाबाद, तेलीवाला, बन्दतजुड, डालूवाला मजबता, इंद्र गढ़, खाला टीहरा, टिहरा टोगिया।यह भी पढ़ें: हाथियों के झुंड ने मचाई तबाही, किसानों ने भागकर बचाई जान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।