Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar News: पहली बार फेसबुक फ्रेंड से मिलने गई डाक्टर, घर से लाखों के जेवर-नकदी ले उड़े चोर

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 09:37 AM (IST)

    हरिद्वार के कनखल में एक दंत चिकित्सक के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरी हो गई। डॉक्टर फेसबुक फ्रेंड से मिलने गई थी और लौटने पर घर से आठ लाख के जेवरात और 40 हजार की नकदी गायब मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है सीसीटीवी फुटेज में चार संदिग्ध दिखे हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।

    Hero Image
    Haridwar News: डाक्टर के घर से जेवर-नकदी चोरी करने के बाद बिखरा पड़ा सामान।

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। देहरादून की फेसबुक फ्रेंड के बुलाने पर पहली बार उससे मिलने गई कनखल की एक डेंटिस्ट के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरी हो गई। करीब एक घंटे बाद डा. अपने घर लौटी तो चोर लगभग आठ लाख के जेवरात और 40 हजार की नकदी समेटकर फरार हो चुके थे। पॉश कॉलोनी गणेशपुरम में दिनदहाड़े चोरी की घटना से हड़कंप मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सुराग जुटाए। सीसीटीवी कैमरे में चार संदिग्ध नजर आए हैं। चोरी का फेसबुक फ्रेंड से पहली मुलाकात का कोई संबंध है या फिर ये महज एक इत्तेफाक था, पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है।

    कनखल की गणेशपुरम कॉलोनी में दिनदहाड़े हुई लाखों की चोरी

    पुलिस के मुताबिक, कनखल की गणेश विहार कॉलोनी निवासी डॉक्टर सोनी पेशे से डेंटिस्ट हैं। कुछ दिन पहले उनकी मुलाकात देहरादून की एक महिला से हुई थी। दोनों के बीच फेसबुक पर ही बातचीत होने पर अच्छी जान पहचान हो गई। मंगलवार को महिला ने डा. सोनी से मिलने का प्लान बनाया और हरिद्वार पहुंची। डॉक्टर सोनी दोपहर में करीब 01:40 बजे घर से मध्य हरिद्वार के लिए निकली।

    तीन बजे घर वापस पहुंचीं

    भगत सिंह चौक के पास उन्होंने एक रेस्टोरेंट में चाय नाश्ता किया और लगभग तीन बजे वापस लौट आई। घर के मेन गेट पर ताला टूटा देख डा. सोनी हैरान रह गई। अंदर पहुंची तो कमरे में मौजूद दोनों अलमारियां खुली थी और सामान बिखरा हुआ था। माजरा समझते देर नहीं लगी कि घर में चोरी हुई है। उन्होंने नकदी, जेवरात और कीमती सामान चेक किया तो गायब मिला। तब उन्होंने अपने स्वजनों और पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर कनखल चंद्रमोहन सिंह, एसएसआई रमेश सैनी आदि पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंची घटना की जानकारी जुटाई। फारेंसिक टीम ने भी सुराग जुटाए।

    पहली बार फेसबुक फ्रेंड से मिलने गई थी महिला दंत चिकित्सक

    सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर चार संदिग्ध नजर जाए। डा. सोनी ने पुलिस को बताया कि फेसबुक फ्रेंड के बुलाने पर वह पहली बार उससे मिलने गई थी। एक घंटे बाद लौटी तो चोरी की घटना हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि घर से करीब आठ लाख रुपये के जेवरात, 40 हजार रुपये की नकदी चोरी हुई है।

    एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि हर पहलू पर जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः Sambhal Violence Update: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क सहित 23 को कोर्ट का समन, हिंसा में हुई थी चार की मौत

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: देहरादून और बागेश्वर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, देखिए कैसा रहेगा आज मौसम का हाल